State News
कोंडागाँव जिले के धार्मिक स्थल ग्राम पावड़ा का होगा कायाकल्प -- दर्शनार्थियों के लिए बढ़ेगी सुविधाऐं - पावड़ा नदी (प्राचीन शिव मंदिर) के बीच बनेगा पुलिया - कलेक्टर नीलकंठ टीकाम
कोंडागांव जिले में फरसगांव ब्लाॅक के अंदरुनी गांव चिंगनार से 8 कि-मी- दूर बसे ग्राम पावड़ा में बहने वाली पावड़ा नदी के बीच प्रसिद्व शव मंदिर स्थापित है और इस टापू के चारो ओर सात धाराओ का संगम है। स्थानीय ग्रामी.ाों की माने तो ग्राम पावड़ा ‘‘भगवान राम‘‘ के वन गमन का मार्ग रहा है और प्रभु राम ने इस शिव लिंग की पूजा की थी। ग्रामीणों की मान्यता यह भी है कि रावण के भाई कुम्भकरण ने इस मंदिर में विचरण किया था जिसके पद चिन्ह आज भी मंदिर के चट्टानों पर दृष्टिगत होते है। वर्षो से यहां के निवासी विशेष धार्मिक पर्वो में नदी में स्नान एवं पूजा अर्चना के लिये आते है और यहां प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि में भव्य मेला का आयोजन होता है। जिला कलेक्टर नीलकंठ टीकाम ने मंदिर दर्शन करने आए दर्शनार्थियों के लिए ह्यूम पाईप पुलिया का निर्माण करने कीघोषणा की है। इसके साथ ही यहां दूर से आने वाले श्रद्वालुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था एवं विश्राम हेतु शेड निर्माण भी किए जायेंगें। इन स्थलों में पहुंच मार्गो को दूरुस्त करने के साथ-साथ आवश्यक सुविधा,ं जुटाई जायेगी ताकि अधिक से अधिक दर्शनार्थी एवं पर्यटक इनके दर्शन का लाभ ले सके।
Leave a Comment.