State News
बेमेतरा : गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने की विभागीय काम-काज की समीक्षा 07-Nov-2019

बेमेतरा : लोक निर्माण, गृह एवं जेल मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बेमेतरा प्रवास के दौरान कल देर शाम कलेक्टोरेट सभाकक्ष में लोक निर्माण विभाग के कार्याे का समीक्षा की। उन्होेंने लोक निर्माण विभाग द्वारा बेमेतरा के राष्ट्रीय फोरलेन मार्ग निर्माण हेतु 3011.49 लाख रूपए स्वीकृत होने की जानकारी दी, जो बेमेतरा जिले के लिए एक बड़ी सौगात है। इससे बेमेतरा शहर का आवागमन सुचारू हो जायेगा। इस अवसर पर बेमेतरा विधायक आशीष कुमार छाबड़ा, नवागढ़ विधायक गुरूदयाल सिंह बंजारे, जिला पंचायत अध्यक्ष  कविता साहू, कलेक्टर  शिखा राजपूत तिवारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। बेमेतरा जिला अंतर्गत तीन विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा, साजा एवं नवागढ़ है। बजट वर्ष 2018-19 में बजट प्रस्तावित 7 कार्यो की स्वीकृति अपेक्षित है, को शीघ्रताशीघ्र स्वीकृति जारी करने हेतु गृह एवं लोक निर्माण मंत्री  साहू द्वारा सहमति प्रदान किया गया है । लोक निर्माण मंत्री ने मार्गो के संधारण पेंच रिपेयर भी शीघ्रताशीघ्र करने के निर्देश दिये गये है। सभी आवश्यक निविदा कार्य आमंत्रित कर लिये की जानकारी कार्यपालन अभियंता द्वारा दी गयी । वार्षिक संधारण मद के साजा विधानसभा अंतर्गत वर्ष 2019-20  16 कार्यो हेतु राशि रू. 942.00 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दिया गया है। इसी प्रकार बेमेतरा विधानसभा अंतर्गत 22 कार्यो हेतु लगभग रू. 11.00 करोड एवं विधानसभा नवागढ़ अंतर्गत 13 कार्यो हेतु लगभग रू. 9.50 करोड की स्वीकृति अतिशीघ्र प्रदाय करने की जानकारी दी गई । बजट वर्ष 2019-20 में बेमेतरा जिला हेतु 37 निर्माण कार्यो को शामिल किया गया है, जिसमें से एक कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दिया गया है। शेष कार्यो का प्रस्ताव उच्च कार्यालय को प्रस्तुत कर दिया गया है। मार्गो पर हो रहे दुर्घटना हेतु ब्लैक स्पॉट का चिन्हांकित कर लोक निर्माण विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से निरीक्षण कर आवश्यक प्राक्कलन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है । 
जिला बेमेतरा अंतर्गत निर्माणाधीन सभी भवन कार्य लगभग पूर्ण होना या फिर पूर्णता की ओर है।  गृहमंत्री द्वारा सभी निर्माण कार्यो को समय-सीमा में एवं गुणवत्ता पूर्वक करने के निर्देश दिये गये है। सभी सरकारी भवनों को पूर्ण करने उपरांत हस्तांतरण किया जाना अत्यंत ही आवश्यक है अन्यथा संबंधित कर्मचारी/अधिकारी के विरूद्व कार्यवाही किया जावेगा। केबिनेट मंत्री साहू द्वारा जिला बेमेतरा हेतु आडिटोरियम निर्माण एवं इंडोर/आउट डोर स्टेडियम निर्माण हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निदेश दिये गये है। जिसे आगामी बजट वर्ष 2020-21 में शामिल कर स्वीकृति प्रदान किये जायेंगे। गृह मंत्री ने शासकीय पुलिस आवासगृह का मरम्मत कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश दिये गये। मरम्मत कार्य में कोताही न बरती जावें । पुराने शासकीय भवनों को डिस्मेंटल कर नया भवन निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार किया जावें एवं शेष शासकीय जमीन पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार किया जावें, गृहमंत्री द्वारा निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्वक करने एवं समय-सीमा में करने हेतु निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि अनावश्यक देरी होने पर संबंधित पर कार्यवाही की जाएगी। केबिनेट मंत्री ने पुलिस विभाग के काम-काज की भी समीक्षा की।
जेल के बाहर बनेगा शेड- लोक निर्माण गृह एवं जेल मंत्री साहू ने कल समीक्षा बैठक के दौरान चर्चा करते हुए उपजेल बेमेतरा के बाहर छायादार शेड एवं प्रतिक्षालय निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश लोक निर्माण के अधिकारियों को दिए। गृहमंत्री ने कहा कि उपजेल में निरूद्ध बंदियों से मिलने आने वाले उनके परिजनों को बारिश एवं धूप का सामना करना पड़ता है। इस कारण उनकी सुविधा के लिए जेल के बाहर शेड एवं प्रतिक्षालय बनाया जाएगा।



RELATED NEWS
Leave a Comment.