Sports News
महिला क्रिकेट: टी20 में शेफाली और स्मृति का अर्धशतक, भारत ने वेस्टइंडीज को दी करारी मात 10-Nov-2019
नई दिल्ली। शेफाली वर्मा (73) और स्मृति मंधाना (67) की सलामी जोड़ी की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारतीय महिला टीम ने यहां पहले टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच में मेजबान वेस्टइंडीज पर 84 रन की आसान जीत हासिल की। शेफाली और मंधाना ने पहले विकेट के लिये रिकार्ड 143 रन की साझेदारी निभाई, जिससे भारत ने शनिवार को यहां डेरेन सैमी राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 185 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को नौ विकेट पर 101 रन ही बनाने दिये और जीत हासिल की। तेज गेंदबाज शिखा पांडे, राधा यादव और पूनम यादव की स्पिन जोड़ी ने दो दो विकेट हासिल किये जबकि दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकर को एक एक विकेट मिला। बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत के लिये अपना पांचवां टी20 खेल रही शेफाली ने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक के लिये छह चौके और चार छक्के जड़े। मंधाना ने भी इस युवा खिलाड़ी का अच्छा साथ निभाया और अपनी 46 गेंद की पारी में 11 चौके जमाये,जिससे भारत ने 10 ओवर में बिना विकेट गंवाये 102 रन बना लिये थे। इन दोनों ने भारत के लिये टी 20 में किसी भी विकेट के लिये सर्वोच्च भागीदारी का रिकार्ड भी बनाया। इन दोनों ने 2013 में थिरूष कामिनी और पूनम राउत के बांग्लादेश के खिलाफ 130 रन की साझेदारी के रिकार्ड को पछाड़ा।


RELATED NEWS
Leave a Comment.