Top Story
कैंसर पीड़ितों को UK के डॉक्टर कुलवंत सिंह धारीवाल देंगे राजधानी में निशुल्क परामर्श
*विश्व कैंसर दिवस पर 1 जनवरी 2024 को वर्ल्ड कैंसर केयर के चेयरमैन डॉक्टर कुलवंत सिंह धारीवाल देंगे निशुल्क परामर्श* *गुरुद्वारा धन-धन बाबा बुड्ढा जी साहेब एवं शहीद भाई तारु सिंह फाऊंडेशन का संयुक्त आयोजन* कैंसर पीड़ित हर धर्म, हर वर्ग के लोग निशुल्क परामर्श शिविर का उठा सकते हैं लाभ* 1-जनवरी-24 को यूनाइटेड किंगडम के कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर रायपुर में* Would Cancer Care के चेयरमैन डा.कुलवंत सिंह धारीवाल कैंसर विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देने भारत पहुँच गए हैं , डा.कुलवंत सिंह धारीवाल माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से से विशेष भेंट के पश्चात नागपुर में कैंसर पीड़ितों से मिलेंगे तथा कैंसर से बचाव के प्रति जागरूक करेंगे,
नागपुर के बाद डॉक्टर कुलवंत सिंह धारीवाल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में धन धन बाबा बुड्ढा जी साहेब गुरुद्वारा तेलीबांधा तालाब के सामने 1 जनवरी 2024 को शाम 07 से रात 09 बजे तक उपस्थित रहेंगे | इस दौरान वे कैंसर के मरीजों को उनकी देखभाल, खानपान तथा उनकी जांच संबंधित सलाह देंगे, कैंसर को पहचानने एवम बचाव की जानकारी देंगे तथा कैंसर मरीजों के सवालों के जवाब भी देंगे | कैंसर पीड़ितों से अनुरोध है कि वह यूके से आए कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर कुलवंत सिंह धारीवाल से कैंसर के इलाज से संबंधित समस्याओं के उचित इलाज की जानकारियों का लाभ लेने समय पर पहुंचे | विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर आयोजित इस जन जागरूकता एवं सलाह का निशुल्क लाभ हर वर्ग के लोग उठा सकते हैं | गुरुद्वारा परिसर में गुरुद्वारा की मर्यादाओं का पालन करते हुए आने का अनुरोध आयोजकों द्वारा किया गया है |
वर्ल्ड कैंसर केयर टीम के अध्यक्ष डॉक्टर कुलवंत सिंह धारीवाल (UK) रायपुर के समस्त गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों के प्रधानों एवं अन्य पदाधिकारीयों से कैंसर पीड़ितों के इलाज एवं अन्य विषयों पर विचार विमर्श करेंगे | CG 24 News - Sukhbir SinghotraRELATED NEWS
-
भारी मतों से जीते सुनील सोनी 23-Nov-2024
-
सुनील सोनी की जीत का फासला लगातार बढ़ रहा 23-Nov-2024
Leave a Comment.