State News
रायपुर : नन्हें बालक ने बच्चों के इलाज के लिए दी गुल्लक की राशि 17-Jul-2018

नया रायपुर स्थित श्री सत्य सांई अस्पताल परिसर (सौभाग्यम) के ऑडिटोरियम में आज शाम आयोजित कार्यक्रम में बेंगलुरू से आए एक नन्हें बालक राम ने बच्चों के हृदय रोग के इलाज के लिए अपनी गुल्लक में जमा की राशि अस्पताल को सौंपी। राम का आज जन्म दिन था। मुख्यमंत्री ने राम की सेवा की भावना को सराहते हुए आशीर्वाद प्रदान किया।   



RELATED NEWS
Leave a Comment.