Sports News
आज ही के दिन रोहित शर्मा ने 5 साल पहले रचा था इतिहास 13-Nov-2019

  भारत में पहली बार डे-नाइट टेस्ट 22 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा, जहां 5 साल पहले आज ही के दिन (13 नवंबर 2014) टीम इंडिया के ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेली थी. बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले ऐतिहासिक दिन-रात्रि टेस्ट में एक बार फिर रोहित के पास ईडन में कुछ अलग करने का मौका है.

13 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में रोहित शर्मा ने 264 रनों की पारी खेलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था, जिसे आज तक कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है. रोहित शर्मा को 264 रनों की दुर्लभ पारी के दौरान किस्मत का बड़ा साथ मिला था. जब वह महज 4 रन पर थे, तो उनका कैच थर्ड मैन पर थिसारा परेरा ने छोड़ा था. लेकिन इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने 173 गेंदों का सामना करते हुए 264 रनों की अभूतपूर्व पारी में 33 चौके जड़े और 9 छक्के उड़ाए. रोहित के पहले 100 रन 100 गेंदों पर आए, लेकिन बाद के 164 रन उन्होंने महज 73 गेंदों में बनाए.

रोहित ने 264 में से 186 रन चौकों और छक्कों से ही बनाए थे. रोहित की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 404 रन बनाए थे. भारतीय टीम के विशाल स्कोर के जवाब में श्रीलंका टीम 251 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी और मैच 153 रन से हार गई थी.

नवंबर-दिसंबर से है खास कनेक्शन

वनडे इंटरनेशनल में एक या दो नहीं, बल्कि तीन डबल सेंचुरी बनाने का अद्भुत रिकॉर्ड रखने वाले रोहित शर्मा के दोहरे शतकों का नवंबर-दिसंबर से खास कनेक्शन है. मजे की बात यह है कि इनमें से दो तो नवंबर महीने में रोहित के बल्ले से आए, जबकि उन्होंने अपने करियर की तीसरी डबल सेंचुरी दिसंबर में लगाई.

209 रन 2 नवंबर 2013, विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया (बेंगलुरु)

264 रन 13 नवंबर 2014, विरुद्ध श्रीलंका (कोलकाता)

208* रन 13 दिसंबर 2017 विरुद्ध श्रीलंका (मोहाली)

टी-20 इंटरनेशनल: 35 गेंदों में शतक का रिकॉर्ड भी दिसंबर में

टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे ‘हिटमैन’ ने 22 दिसंबर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ इंदौर टी-20 में 35 गेंदों में शतक (43 गेंदों में 118 रन) ठोक दिया था. इसी के साथ ही उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में डेविड मिलर के सबसे तेज शतक के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

टेस्ट करियर के तीनों शतक नवंबर में

इतना ही नहीं, रोहित ने अपने टेस्ट करियर में 6 शतक लगाए हैं, जिनमें से तीन नवंबर महीने में आए. रोहित ने अपने शुरुआती दो टेस्ट मैचों में दो लगातार शतक अपने नाम किए. ये दोनों शतक नवंबर में ही बने. इसके अलावा उनके टेस्ट करियर का तीसरा शतक भी नवंबर में ही आया.

177 रन- 7 नवंबर 2013, विरुद्ध वेस्टइंडीज (कोलकाता)

111* रन- 15 नवंबर 2013 विरुद्ध वेस्टइंडीज (मुंबई)

102* रन- 26 नवंबर 2017 विरुद्ध श्रीलंका (नागपुर)



RELATED NEWS
Leave a Comment.