Top Story
मुख्यमंत्री के दिल की हुई जांच ----
श्री सत्य सांई अस्पताल परिसर (सौभाग्यम) के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. अरविन्द त्यागराजन ने हृदय रोग के परीक्षण के लिए विकसित अत्याधुनिक एचडी स्टेथेस्कोप भेंट किया। इस स्टेथेस्कोप में तीन इलेक्ट्रोड लगे हैं। स्टेथेस्कोप को दिल के ऊपर रखने पर स्मार्ट फोन की स्क्रिन पर दिल का ईसीजी और हार्ट रेट की जानकारी दिखती है। जिससे हृदय रोग की पहचान की जा सकती है। डॉ. त्यागराजन ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस यंत्र की सहायता से गांव में ही बच्चों के हृदय रोग की स्क्रिनिंग आसानी से की जा सकती है। इसके लिए पैरामेडिकल स्टाफ को आसानी से प्रशिक्षित किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने इस भेंट के लिए डॉ. त्यागराजन को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री के आग्रह पर श्री सत्यसांई अस्पताल के निदेशक डॉ. आशीष कटेवा ने मुख्यमंत्री के दिल की जांच की।
RELATED NEWS
-
रिश्वत लेते सरायपाली उप पंजीयक लिली बेग गिरफ्तार 12-Sep-2024
Leave a Comment.