State News
बसना : 1 करोड़ 29 लाख गबन का मामला...5 वर्षों से फरार डाटा एन्ट्री ऑपरेटर गिरफ्तार 16-Nov-2019

बसना : पिरदा कृषि साख सहकारी समिति पं क्रमांक 1233   में सन् 2013/14 मे 12913760 रूपये का घोटाला हुआ था। उक्त करोड़ों रुपये धान गबन के आरोप में तत्कालीन धान खरीदी प्रभारी रोहित पटेल,डाटा एन्ट्री ऑपरेटर यशवंत नायक,निवर्तमान अध्यक्ष प्रीतम पटेल के खिलाफ बसना पुलिस के द्वारा अपराध क्रमांक 182/2015 धारा 420,409 भादवि के तहत दिनांक 27/6/15 को अपराध पंजीबध्द हुआ था। ज्ञात हो कि मामला दर्ज होने की जानकारी मिलते ही आरोपी फरार हो गए। बसना पुलिस के द्वारा खोजबीन जारी रहा।आखिरकार तत्कालीन पुलिस अधीक्षक महासमुन्द नेहा चंपावत के निर्देशन में तत्कालीन थाना प्रभारी एस एस ठाकुर ने फरार मुख्य आरोपी रोहित पटेल को घेराबंदी कर दिनांक 28/03/2016 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया,जहाँ पर उसे जेल भेज दिया गया। डेढ़ वर्ष जेल में रहने के बाद रोहित पटेल जमानत पर रिहा हो गया। माननीय उच्च न्यायालय में मामला चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त मामले के अन्य दो सह आरोपी फरार चल रहे थे। पांच वर्षों से फरार डाटा एन्ट्री ऑपरेटर यशवंत नायक पिता शोभा राम नायक उम्र 33 वर्ष निवासी केशरपुर को पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना वीणा यादव ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। समाचार लिखे जाने तक गबन के एक अन्य आरोपी तत्कालीन अध्यक्ष प्रीतम पटेल पुलिस गिरफ्त से बाहर है।बसना पुलिस के द्वारा खोजबीन जारी है।

बसना थाना प्रभारी वीणा यादव ने बताया कि जब से बसना थाना प्रभार में आई हूँ ,तब से पुराने पेडिंग मामलों को हल करने का प्रयास जारी है। उसी कड़ी में यशवंत नायक को गिरफ्तार किया गया है। एक अन्य आरोपी प्रीतम पटेल को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा । बता दें कि जब से वीणा यादव ने बसना थाना प्रभारी का चार्ज लिया है तब से अपराध की संख्या में कमी आई हैऔर बसना थाना क्षेत्र में पुलिस के प्रति आम जनता में एक विश्वास जागा है।



RELATED NEWS
Leave a Comment.