Top Story
नहीं आ रहा अधिकारियों की कार्यशैली में बदलाव - ग्रामीण परेशान 18-Nov-2019
प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने एक ओर जहां बिजली बिल हाॅफ कर दिया है वहीं बलरामपुर जिले में आज भी कई गांव ऐसे हैं जहां बिजली तो है लेकिन अधिकारियेां की लापरवाही से गांव अंधेरे में है और लोग काफी परेशान हैं जिले के ग्राम पंचायत चाकी के बसकठिया में पिछले डेढ महिने से लोग अंधेरे में जीवन जीने को मजबूर हैं। ट्रांसफार्मर खराब हुए लगभग डेढ़ महीना हो चुका है परंतु अधिकारी है कि अनेकों शिकायतों के बाद भी मुफ्त की तनख्वाह ले रहे हैं | लेकिन डेढ महिने पहले गांव में लगा ट्रांसफार्मर अचानक खराब हो गया और तब से उसे आज तक बदला नहीं गया है। ग्रामीण अधिकारियेां के चक्कर काटकर और आवेदन दे देकर थक चुके हैं लेकिन आज तक किसी ने उनकी नही सुनी। पूरा गांव अंधेरे में रात गुजार रहा हैं। स्कूल जाने वाले बच्चे ढिबरी में पढाई करने को मजबूर हैं, बच्चों ने बताया की कई बार वो स्कूल होमवर्क करके नहीं जाते हैं तो उन्हें डांट सुननी पडती है | अंधेरे में वो पढाई कैसे करें ये समझ में नहीं आता है। उन्होने बताया की जब तक ढिबरी में तेल रहता है तब तक गांव के बच्चे समूह में होकर पढाई करते हैं उसके बाद घर चले जाते हैं।ग्रामीणों ने बताया की डेढ महिने से उनके गांव में बिजली नही है | ग्रामीण रात में कोई काम नहीं कर पाते हैं - वहीं रात के अंधेरे में घर में सांप बिच्छू के घुसने का भी डर बना रहता है।। उन्होने बताया की ट्रांसफार्मर लगाने के लिए कई बार आवेदन दिया गया है लकिन आज तक इस पर अमल नहीं हुआ - मजबूरी में वो अंधेरे में रह रहे हैं वहीं उन्होने कहा की बिजली विभाग के अधिकारी ट्रांसफर्मार लगाने के एवज में पैसे की मांग करते हैं और पैसे नहीं देने के कारण ही ट्रांसफार्मर नहीं लगाया जा रहा है। मामले में जब बिजली विभाग के अधिकारी से बात की गई तो उन्होने सभी आरोपों की जांच करवाने के साथ ही गांव में दो से तीन दिन के भीतर ट्रांसफार्मर लगवाने की बात कही है। सीजी 24 न्यूज़ हमेशा से ही शासन प्रशासन सहित संबंधित विभागीय मंत्रियों को आगाह करता आ रहा है कि अधिकारी लापरवाह है और सरकार बदलने के बाद भी इन पर कोई असर नही पफा है यही कारण है जो जनता में आक्रोश पैदा करता है | सीजी 24 के लिए बलरामपुर से रोबिट गुप्ता की रिपोर्ट


RELATED NEWS
Leave a Comment.