Crime News
कांकेर : बाइक चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...6 मोटरसायकल जब्त 22-Nov-2019

कांकेर। नये पुलिस कप्तान भोजराम पटेल ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात जिले के तमाम पुलिस अधिकारियों तथा थाना व चौकी प्रभारियों की बैठक लेकर जिले मे घटने वाली घटनाओं व अपराधों की रोकथाम के लिए बैठक आयोजित कर निर्देश दिए थे। इसके बाद जिले मे हो रही अपराध और होने वाले चोरियों के लिए तत्काल टीम गठित कर आरोपियों की तलाश मे जुट गयी और कांकेर पुलिस ने हफ्ते भर के भीतर मोटर सायकल चोरी के तीन आरोपियों को पकड़ने मे सफलता हासिल की है। इनके पास से चोरी के 06 मोटर सायकल बरामद की गई जिनकी उम्र लगभग 18 से 20 वर्ष है जो की बचपने से ही आदतन चोर है और छोटी से बड़ी-बड़ी चोरी जैसे वारदातों को अंजाम देते थे। जिन्हे एस.पी भोजराम पटेल व एडिशनल एस.पी कीर्तन राठौर, एस.डी.ओ. पी तस्लीम आरिफ व कोतवाली प्रभारी मोरध्वज देशमुख के नेतृत्व मे थाना कोतवाली क्षेत्र मे हो रही मोटर सायकल चोरी पर अंकुश लगाते हुए अपराधियों की धर-पकड़ की कार्यवाही की। इसमें कोतवाली थाना प्रभारी के द्वारा टीम गठित कर दो-तीन दिनों से चोरी के मोटर सायकल को बेचने के फिराक मे शहर मे घूम रहे आरोपी की मुखबिरी सुचना मिलने के बाद तत्काल आरोपियों को धर दबोच कर कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना नाम सरदार वलल्भ भाई पटेल बताया जो की तीन से चार बार शहर मे बाइक चोरी करना कबूल किया और साथी आरोपी कैलाश नेगी व राकेश वट्टी के पास भी चोरी के बाइक होने की बात बतायी।



RELATED NEWS
Leave a Comment.