State News
मुंगेली : ग्राम पंचायत सुरही के चावल विक्रेता के द्वारा किया जा रहा है मनमौजी...जिले के आदिवासी को नहीं मिल रहा शासकीय योजनाओं का लाभ 02-Dec-2019

 सुखबली खरे की रिपोर्ट - मुंगेली :  जिले के लोरमी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सुरही के महामाया समूह सुरही दुकान नम्बर 402007049 है चावल विक्रेता राम किशन ध्रुव है जो कि जंगल में बसे भोले भाले आदिवासी ग्राम सुरही के रहने वाले के लिए न तो सड़क की ब्वस्था न बिजली की जाहां की आदीवासियों को शासन की फायदा भी नहीं मिल पा रहा है फिर चावल , मिट्टी तेल वह शक्कर मिलता है उसमें भी चावल विक्रेता राम किशन ध्रुव के द्वारा भोले भाले आदिवासीयों को सड़ा हुआ चावल तथा मिट्टी कंकड़ मिला हुआ चावल को बात रहे हैं चावल विक्रेता के जानकारी लेने पर बताया कि चावल में पानी पड़ा था और चूहा बोरे को कातने से चावल मिट्टी में मिल गया मना करने पर भी दादागिरी से उसी चावल को दिया गया था गांव वालों का कहना है कि माह में तीन बार दुकान खोलते हैं जो समय पर चावल नहीं ले जातें उसका चावल नहीं देते हैं शक्कर, मिट्टी तेल नहीं देते हैं सिकायत करने की नाम से चावल विक्रेता के द्वारा धमकी देते हैं इस कारण ग्रामवासी सिकायत नहीं कर पाते नवम्बर में चावल दिया है लेकिन नवम्बर माह में चावल, शक्कर, मिट्टी तेल कुछ नहीं भरे हैं उस जगह खली पड़ है इसका कारण क्या हो सकता हैं इन सब का जानकारी फूड साहब से पुछ ताछ करने पर कहा कि मेरे पास कोई सिकायत नहीं आया है सिकायत आने पर कार्यवाही करूंगा ये मामला सुरही पंचायत की है देखने वाली बात यह है कि भोले भाले आदिवासीयों को न्याय  मिल पा रहा है य नहीं   



RELATED NEWS
Leave a Comment.