Sports News
मिताली राज आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं 03-Dec-2019

क्रिकेट को वैसे तो पुरुषों का खेल माना जाता है. क्रिकेट खेलने वाले पुरुष खिलाड़ी जितने बड़े स्‍टार बन जाते हैं, उतनी लोकप्रियता महिलाओं को नहीं मिल पाती. लेकिन इन सबके बीच एक भारतीय महिला क्रिकेटर ऐसी भी हैं, जो पुरुषों के दबदबे की बीच अपनी अलग ही पहचान बनाने में कामयाब हुई हैं. जी हां, उनका नाम है मिताली राज . चाहे आपकी महिला क्रिकेट में दिलचस्पी हो न हो, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता है कि आप मिताली राज के बारे में न जानते हों. भारतीय क्रिकेट की लंबे समय तक सेवा करती आ रही मिताली राज का आज जन्मदिन है. क्रिकेट के कई ऐसे रिकार्ड हैं, जो मिताली राज ने अपने नाम किए हैं, वह ऐसे रिकार्ड हैं, जो भारतीय पुरुष टीम के सदस्‍य भी नहीं बना पाए हैं, वहीं मिताली राज की दुनिया भर के महिला क्रिकेटरों के बीच एक अलग ही पहचान है. आज उनके जन्मदिन पर आपको कुछ ऐसी बातें जाननी चाहिए जो शायद आप न जानते हों. 

पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में 20 साल पूरा करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन चुकी हैं. मिताली राज ने दक्षिण अफ्रीका के साथ पिछले दिनों खेली गई एक दिवसीय मैचों की सीरीज के पहले मैच में मैदान पर उतरते ही यह उपलब्धि हासिल कर ली. उन्होंने इस मैच में नाबाद 11 रन बनाए. भारत ने इस मैच को आठ विकेट से अपने नाम किया था. भारत के लिए अब तक 209 वनडे मैच में खुल चुकी मिताली ने 26 जून 1999 में आयरलैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी और अब वह 50 ओवर के इस करियर में 20 साल और 105 दिन पूरे कर चुकी हैं.



RELATED NEWS
Leave a Comment.