Top Story
सभी प्रत्याशियों के लिए जरूरी सूचना - इसे पढ़ना आवश्यक है 03-Dec-2019
नामांकन फॉर्म के साथ जमा करने हेतु जरूरी दस्तावेज - जो प्रत्याशी को तैयार रखना है। *1. बैंक में नया खाता खुलवाना है, जीरो बैलेंस का या पुराने खाते को ही जीरो बैलेंस करना है। *2.* तीन ब्लैक & वाइट् फोटो *3.* 10 रुपये के स्टाम्प में नोटरी से शपथपत्र जिसमें 10 का नोटरी टिकिट लगा हो *4.* जन्म तिथि के लिये मार्कशीट - जन्म प्रमाण पत्र - *5.* नगर पंचायत - पालिका - निगम से अनापत्ति प्रमाणपत्र *6.* मतदाता कार्ड, पेन कार्ड, आधार कार्ड *7.* फॉर्म खरीदने की रसीद की छाया प्रति *8.* एक प्रस्तावक यदि दो फॉर्म भर रहे है तो अलग अलग दो प्रस्तावक अधिकतम 2 फॉर्म ही भर सकते हैं। *9.* प्रत्याशी और प्रस्तावक के मतदाता सूची की छायाप्रति *10.* आरक्षित सीट के मामले में उस आरक्षण संबंधी जाति प्रमाणपत्र की छायाप्रति सभी छायाप्रति स्व हस्ताक्षरित हो *11.* फॉर्म भरने के समय एवं जमा करने के पहले अपने अधिवक्ता से चेक करा लेवें। CG 24 News


RELATED NEWS
Leave a Comment.