Top Story
भारतीय जनता पार्टी को कांग्रेस का वाक ओवर संभावित ! 05-Dec-2019
5 दिसंबर , रात 10:00 बज गए हैं परंतु कांग्रेस द्वारा रायपुर नगर निगम के प्रत्याशियों की घोषणा अभी तक नहीं की गई है , लगता है कि कांग्रेस के पदाधिकारी यह फैसला ही नहीं कर पा रहे हैं कि किसे टिकट दिया जाए या किसे नहीं ? या उन्हें अंदेशा हो गया है की टिकट की घोषणा होते ही बहुत बड़ा बवाल होने वाला है या हो सकता है - अब ऐसे में तो यही माना जा सकता है कि कल सुबह अर्थात 6 दिसंबर को नामांकन की अंतिम तारीख के दिन जो चाहे वह कांग्रेस की टिकट के नाम पर अपना फार्म जमा कर दें ! - और उसके बाद नाम वापसी की तारीख से पहले कांग्रेसी जिला निर्वाचन अधिकारी को जिन नामों की लिस्ट दे दे वह ऑटोमेटिक प्रत्याशी घोषित हो जाएंगे -- उसके बाद किसी के पास बवाल या विरोध करने की कोई स्थिति नहीं बचेगी - अनेक लोग चर्चा कर रहे हैं कि जिन जिन को प्रत्याशी घोषित करना है उन्हें पूरी तैयारी के साथ फार्म जमा करने का आदेश दिया जा चुका है - और अनेक लोगों ने बिना तामझाम के चुपचाप अपने-अपने नामांकन फार्म जमा कर दिए हैं कुछ वार्डों की स्थिति स्पष्ट नहीं है उन वार्डों में भी पैनल के लोगों को अलग अलग फार्म जमा करने की इजाजत दी जा चुकी होगी - बहर हाल प्रत्याशियों की घोषणा करने में इतनी देरी करने के पीछे यह माना जा सकता है कि कांग्रेस में दावेदारों की संख्या और उनकी ताकत दोनों ज्यादा है | जिसके कारण फैसला लेने में कांग्रेसी दुविधा में है |


RELATED NEWS
Leave a Comment.