State News
मनोरंजक खेल के जरिए युवाओं ने निर्वाचन प्रक्रिया को समझा 07-Dec-2019

रायपुर 07 दिसम्बर 2019/ नगरीय निकाय चुनाव 2019 के लिए “जाबो वोटर कार्यक्रम“ के अंतर्गत प्रगति महाविद्यालय में आज चुनाव पाठशाला का आयोजन किया गया।
कलेक्टर डाॅ.एस. भारतीदासन और कमिश्नर नगर निगम श्री शिव अनंत तायल के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में श्री चुन्नीलाल शर्मा और डाॅ. कामिनी बावनकर ने युवा मतदाताओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी। श्री चुन्नीलाल शर्मा ने युवा मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया और शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु शपथ दिलाई। डाॅ. कामिनी बावनकर ने फ्लोर गेम के जरिए खेल खेल से निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की। युवा मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे।



RELATED NEWS
Leave a Comment.