National News
कर्नाटक उपचुनाव : शुरू हुई मतगणना...शुरआती रुझानों में भाजपा इन सीटों पर आगे 09-Dec-2019

बेंगलुरु। कर्नाटक की सियासत में सोमवार का दिन काफी अहम होने जा रहा है। राज्य में 15 सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरु हो गई है। राज्य में सत्ता में काबिज येदियुरप्पा सरकार के भविष्य को तय करने वाले इन उपचुनावों के नतीजों पर कर्नाटक से लेकर दिल्ली तक सबकी नजर लगी है। कर्नाटक में 6 महीने पुरानी येदियुरप्पा सरकार का भविष्य क्या होगा यह बहुत कुछ सोमवार को आने वाले उपचुनाव के नतीजों पर निर्भर करेगा। जुलाई में कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस के 17 विधायकों के दलबदल होने के बाद राज्य की 15 सीटों पर उपुचनाव हो रहे है जिसके लिए काउटिंग शुरू हो चुकी है। सभी 15 सीटों के शुरुआती रुझान में बीजेपी 10 सीटों पर आगे है। कांग्रेस और जेडीएस दो-दो सीटों पर आगे है। एक सीट पर निर्दलीय आगे है। अगर कर्नाटक विधानसभा के सियासी समीकरण के बात करे तो 224 सदस्यीय विधानसभा में इस वक्त बीजेपी की सदस्य संख्या 105 है और अगर येदियुरप्पा सरकार को विधानसभा में अपना बहुमत बना कर रखना है तो उसे उपचुनाव की 15 सीटों में से 6 सीटों पर जीत हासिल ही करनी होगी। सरकार के एक निर्दलीय विधायक का पहले से ही सर्मथन मिला हुआ है। वहीं दो सीटों पर उपचुनाव नहीं होने से सदन में येदियुरप्पा सरकार को अपना बहुमत बनाए रखने के लिए 112 के मौजिक नंबर को छूना होगा।



RELATED NEWS
Leave a Comment.