Top Story
खुद घायल होकर पुलिस ने बचाया लोगों को 12-Jul-2024
पुलिस के अनुसार एक मानसिक रोगी द्वारा चाकू हाथ में लेकर लोगों पर हमला करने के प्रयास में राजधानी रायपुर के एम्स में मचे हड़कंप के दौरान आमानाका थाने की पुलिस द्वारा अपने परिवार की बिना मानसिक रोगी को नियंत्रित कर अस्पताल में भर्ती कराया गया | मानसिक रोगी को नियंत्रित करने के दौरान सउनि. सुरेश मिश्रा एवं आरक्षक भारतेन्दु साहू घायल हो गए उनका इलाज जारी है | दिनांक 11.07.2024 को बीरगांव उरला रायपुर निवासी भीम शाह पिता घुररू शाह उम्र 53 वर्ष अपने पुत्र ओमप्रकाश शाह उम्र 25 वर्ष जो मानसिक रोगी है, को उपचार हेतु परिवार के अन्य सदस्यों के साथ एम्स अस्पताल रायपुर में लेकर आये थे, कि उक्त मानसिक रोगी व्यक्ति उनके नियंत्रण से बाहर होकर अस्पताल परिसर क्षेत्र में भीड़-भाड़ वाले स्थान में जाकर अपने हाथ में चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने लगा तथा अस्पताल परिसर में काफी उपद्रव करने लगा जिसके कारण अस्पताल में अफरा तफरी मच गया तथा लोग डरकर इधर-उधर भागने लगे। जिसकी सूचना थाना आमानाका पुलिस को मिलने पर थाना आमानाका पुलिस द्वारा तत्काल एम्स अस्पताल पहुंचकर मानसिक रोगी ओमप्रकाश शाह जो कभी भी गंभीर अपराध घटित कर सकता था, कोे नियंत्रण करने लिये सउनि. सुरेश मिश्रा एवं आरक्षक भारतेन्दु साहू व अन्य पुलिस स्टाफ द्वारा अपनी जान की परवाह किये बिना घेराबंदी कर चाकू छीनने का प्रयास करने लगे कि मानसिक रोगी ओमप्रकाश शाह द्वारा अपने हाथ में रखंे चाकू से हमला कर सउनि. सुरेश मिश्रा एवं आरक्षक भारतेन्दु साहू को जख्मी कर लहुलूहान कर दिया गया, उसके बाद भी मानसिक रोगी को पकड़कर नियंत्रित किया गया। थाना आमानाका पुलिस के द्वारा मानवता का परिचय देते हुये मानसिक रोगी को पकड़कर उपचार के लिये एम्स अस्पताल रायपुर मे भर्ती कराया गया पुलिस का मानवीय चेहरा व साहस देखने को मिला, अमर नाका थाने के सिपाहियों की इस शाह स्कूल कार्य के लिए अस्पताल में इलाज कराने आए अन्य लोगों ने सराहना करते हुए कहा कि इनके साहसिक कदम के कारण हम सुरक्षित रहे | CG 24 News


RELATED NEWS
Leave a Comment.