State News
मुंगेली व्यापार मेले का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ आगाज 13-Dec-2019

मुंगेली : मुंगेली के त्यौहार नाम से मशहूर ‘व्यापार मेला’ का रंगारंग शुभारंभ आज वीर शहीद धनंजय सिंह स्टेडियम में जिले के कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे, एसपी चैनदास टण्डन, डीएफओ कुमार निशांत ने संयुक्त रूप से किया. जिसके बाद छत्तीसगढ़ के सोनू निगम कहे जाने वाले नीलकमल वैष्णव का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के आनन्द में लोग झूम उठे. मुंगेली व्यापार मेला आयोजन का यह 6वां वर्ष है. नगर एवं आसपास के लोगों के लिए यह व्यापार मेला आकर्षण का केंद्र बना हुआ. बता दें कि लल्लूराम डॉट कॉम कार्यक्रम का मीडिया पार्टनर है.

कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मौजूद कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने आयोजन के लिये आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि इस मेले में देश के अलग-अलग राज्यों से व्यापारी पहुंचकर स्टाल लगाए है. 40 स्टालों से शुरुआत की गई मेले में वर्तमान में 250 से अधिक स्टाल लगाए गए है. निश्चित तौर पर ये इस मेले की सफलता को दर्शाता है. इससे अलग-अलग राज्यों की उत्पाद मेले में एक ही जगह पर उपलब्ध है. यही वजह है कि लोगों की भीड़ मेले उमड़ गई है. एसपी चैनदास टण्डन ने सुव्यवस्थित कार्यक्रम से मंत्रमुग्ध होकर कहा कि लगता नहीं कि यह आयोजन मुंगेली शहर में किया गया, क्योंकि ऐसे बड़े कार्यक्रम अक्सर बड़े बड़े शहरों एवं नगर निगमों में आयोजित किये जाते है, लेकिन यह आयोजन यह दर्शा रहा है कि मुंगेली के लोग और यह शहर अन्य शहरों की भांति निरन्तर प्रगति कर रहा है. वही डीएफओ कुमार निशांत ने भी बेहतर आयोजन के लिए आयोजन समिति की शुभकामनाएं दी और कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहर के लोग खास और आम लोगों की उपस्थिति मेले की सफलता को बता रही हैं.

    मुंगेली

 



RELATED NEWS
Leave a Comment.