Rajdhani
भारत बचाओ आंदोलन’ के लिए CM भूपेश दिल्ली रवाना...कहा- छत्तीसगढ़ में लागू नहीं होगा CAB 13-Dec-2019

रायपुर। लोकसभा, राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल के पास होने और राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इसे अपने राज्य में लागू करने से मना कर दिया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हम भी CAB को छत्तीसगढ़ में लागू नहीं होने देंगे. उन्होंने यह बयान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के ट्विट के जवाब में कही है. मंत्री सिंहदेव ने ट्विट करते हुए कहा था कि संवैधानिक मूल्यों पर हमले की इस बिल को हम अपने राज्य में लागू नहीं होने देंगे.सीएम भूपेश ने पासपोर्ट में कमल का निशान छापे जाने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा का स्तर इतना नीचे गिर गया है. पार्टी सिंबोल कमल को पासपोर्ट में छापवा रही है. इससे और कितना नीचे गिरेगी. सुबह मंत्री सिंहदेव ने भी ट्वीट के जरिए सवाल उठाते हुए पूछा था कि क्या भाजपा का पार्टी चिन्ह अब पासपोर्ट पर राष्ट्रीय प्रतीक की जगह लेने जा रहा है ? टीएस सिंहदेव ने इस बात पर भी सवाल उठाए था कि अब देश में आगे क्या होगा ?दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित आंदोलन में शामिल होने दिल्ली रवाना हो गए है. कांग्रेसी दिल्ली के रामलीला मैदान में 14 दिसंबर को भारत बचाओ आंदोलन में जुटेंगे. वहां छत्तीसगढ़ के धान ख़रीदी का मुद्दा गूंजेगा.



RELATED NEWS
Leave a Comment.