National News
UPSC की नई अध्यक्ष बनीं प्रीति सूदन...मनोज सोनी की जगह संभालेंगी पदभार 31-Jul-2024

दिल्ली :-  संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC के अध्यक्ष डॉ मनोज सोनी ने इस्तीफा दे दिया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया. व्यक्तिगत कर्म के आधार पर मनोज सोनी ने इस्तीफा दिया है. उनकी जगह नई नियुक्ति कर दी गई है और प्रीति सूदन को UPSC की नया अध्यक्ष बनाया गया है

IAS प्रीति सुदन को बनाया गया नया अध्यक्ष

डॉ मनोज सोनी ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए पिछले दिनों संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. उनका इस्तीफा राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया. अब उनकी जगह पर संघ लोक सेवा आयोग की नई अध्यक्ष प्रीति सुदन होंगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनकी नियुक्ति की है. भारत सरकार के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. विभाग के अपर सचिव मनोज कुमार द्विवेदी ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है.

डॉ मनोज सोनी अंतरराष्ट्रीय और राजनीति विज्ञान के विद्वान माने जाते रहे थे. पिछले साल हुए यूपीएससी के अध्यक्ष बने थे अभी 5 साल उनका कार्यकाल बचा हुआ था. लेकिन इस बीच उन्होंने इस्तीफा दे दिया. प्रोबेशनरी आईएएस अधिकारी पूजा खेड़कर मामले के बीच उन्होंने इस्तीफा दिया है. वैसे उनके बारे में कहा जा रहा है कि व्यक्तिगत कारणों से उन्होंने यह निर्णय लिया है.



RELATED NEWS
Leave a Comment.