Top Story
31 लाख रुपये की लूट का आईजी प्रदीप गुप्ता ने किया खुलासा - 19-Jul-2018
रायपुर में शराब दुकानों की 31 लाख रुपये की राशि को लूटने के मामले का खुलासा आई जी प्रदीप गुप्ता ने किया - इस मामले में 6 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, आरोपियों ने बहुत पहले से लूट की योजना बनाई थी, आरोपियों मो शाहिद, इमरान अन्सारी, शेख अमज़द, शेख दानिश, राकेश देवांगन, अजीम कुरैशी के खिलाफ पहले से ही कई वारदातों में शामिल होने के आरोप हैं। आरोपियों के पास एक पिस्तौल के साथ नगद राशि बरामद की गई है पुलिस के अनुसार 5 लाख रुपये आरोपी खर्च कर चुके हैं |
More Photo
More Video
RELATED NEWS
Leave a Comment.