Sports News
चेन्नई वनडे : हेटमायेर ने ‘होप’ के साथ दिलाई विंडीज को जीत 16-Dec-2019

चेन्नई। बाएं हाथ के बल्लेबाज शिमरन हेटमायेर (139) ने शै होप (नाबाद 102) के साथ मिलकर एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में विंडीज को भारत के खिलाफ आठ विकेट से जीत दिला दी। इसी के साथ विंडीज ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। अभी तक अपनी खराब और लापरवाह बल्लेबाजी के लिए आलोचनाओं का शिकार हो रहे युवा ऋषभ पंत ने इस मैच में उम्मीद से उलट सूझबूझ भरी पारी खेल श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी की और भारत को 50 ओवरों में आठ विकेट पर 287 रनों का स्कोर खड़ा करने में मदद की। दोनों बल्लेबाज अपनी पारियों पर खुशी मनाते उससे पहले हेटमायेर और होप ने विंडीज की जीत की नींव रख दी। विंडीज ने यह लक्ष्य 47.5 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।पंत ने 69 गेंदों पर 71 और अय्यर ने 88 गेंदों पर 70 रन बनाए। पंत का पारी में सात चौके और एक छक्का शामिल रहा तो वहीं अय्यर ने अपने बल्ले से पांच चौके और एक छक्का निकाला। 288 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज को दीपक चहर ने सुनील एम्ब्रिस (9) को 11 के कुल स्कोर पर आउट कर अच्छी शुरूआत तो नहीं करने दी, लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाज हेटमायेर और होप के आगे अपनी गेंदों से कमाल नहीं कर सके। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 218 रनों की साझेदारी कर विंडीज को जीत की ओर अग्रसर कर दिया।

मोहम्मद शमी ने 39वें ओवर की चौथी गेंद पर अय्यर के हाथों हेटमायेर की पारी का अंत कर विंडीज को दबाव में लाने की कोशिश की जिस पर होप ने दूसरे छोर पर खड़े रहकर पानी फेर दिया। होप के साथ निकोलस पूरन 29 रन बनाकर नाबाद लौटे। हेटमायेर ने अपनी पारी में 106 गेंदों का सामना किया और 11 चौके और सात शानदार छक्के मारे। होप ने 151 गेंदें खेलीं जिनपर सात पर चौके लगाए और एक छक्का लगाया।



RELATED NEWS
Leave a Comment.