Top Story
*प्रमुख लोक आयुक्त जस्टिस इंदर सिंह उबवेजा का छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने पुष्प गुच्छ से किया अभिवादन* 28-Aug-2024

 

 
 
*प्रमुख लोक आयुक्त जस्टिस इंदर सिंह उबवेजा का छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने पुष्प गुच्छ से किया अभिवादन* 
 
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के प्रमुख लोकायुक्त माननीय जस्टिस सरदार इंदर सिंह उबवेजा की नियुक्ति पर छत्तीसगढ़ सिख ऑफीसर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी 
 
छत्तीसगढ़ सिख ऑफीसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सभी प्रमुख पदाधिकारियों ने जस्टिस इंदर सिंह उबवेजा से उनके निवास में सौजन्य भेंट की |
 
छत्तीसगढ़ सिख ऑफीसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के संयोजक सरदार जीएस भामरा संगठन के अध्यक्ष एच एस ढींगरा , सचिव बी एस सलूजा ने 
नवनियुक्त छत्तीसगढ़ के प्रमुख लोक आयुक्त सरदार इंदर सिंह उबवेजा को गुलदस्ता भेंट कर उनका सम्मान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की |
 
छत्तीसगढ़ सिख ऑफीसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के संयोजक सरदार जीएस भामरा संगठन के अध्यक्ष एच एस ढींगरा , सचिव बी एस सलूजा
ए एस प्लाहा, जगपाल सिंह, जगदीश सिंह जब्बल, सुखबीर सिंह सिंघोत्रा, तेजपाल सिंह हंसपाल, भूपेंद्र सिंह ने मिठाई खिलाकर मुंह मिठाकर उनको इस बड़ी जिम्मेदारी के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं|
 
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ लोक आयोग के प्रमुख लोकायुक्त जस्टिस इंदर सिंह उबवेजा ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि गुरुओं के आशीर्वाद और शुभचिंतकों के स्नेह का मैं आभारी हूं |
 
 
 
 


RELATED NEWS
Leave a Comment.