Sports News
भारत के खिलाफ जीत के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम पर लगा जुर्माना...जानिए क्या है वजह ? 17-Dec-2019

नई दिल्ली। भारत के खिलाफ रविवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में धीमी ओवर गति के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम पर मैच फीस का 80 प्रतिशत जुर्माना लगा है। मैच रैफरी डेविड बून ने पाया कि वेस्टइंडीज ने पहली पारी के लिए तय समय सीमा के अंदर 4 ओवर कम फेंके थे। जिसके चलते कैरेबियाई टीम के खिलाफ ये फैसला लिया गया है। आईसीसी ने इस बारे में बयान जारी कर कहा वेस्टइंडीज के टीम के खिलाड़ियों को आईसीसी की खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। इस नियम के अनसार निर्धारित समय में ओवर पूरे नहीं करने वाली टीम पर खिलाड़ियों पर प्रति ओवर 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। इस हिसाब से वेस्टइंडीज पर 80 प्रतिशत जुर्माना लगा है। वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने अपनी गलती मान ली ह,इसलिए इस मामले में कोई सुनवाई नहीं होगी। बता दें कि शिमरोन हेटमायर (139) औऱ शाई होप (नाबाद 102) के शानदार शतकों के दम पर वेस्टइंडीज ने पहले वनडे में भारत को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

 



RELATED NEWS
Leave a Comment.