Top Story
ज्ञापन सौंपने गए कांग्रेसियों से डीजीपी नही मिले 29-Aug-2024

  *डीजीपी को कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन*

  
 पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले को कुछ अज्ञात लोगों द्वारा रोक जाने के मामले में कांग्रेस द्वारा सिरसा थाने में की गई शिकायत पर कोई कार्यवाही ना होने से नाराज  कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सिरसा थाने का घेराव किया जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज भी हुआ उसके बावजूद अब तक कोई कार्यवाही न होने को लेकर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, नगर निगम अध्यक्ष प्रमोद दुबे सहित कांग्रेस के अनेक नेता डीजीपी को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग करने पहुंचे, डीजीपी की अनुपस्थिति में डीआईजी को ज्ञापन सौंप कर वापस आना पड़ा |
 
ज्ञापन सौंपने के बाद पूर्व मंत्री विकास उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आपराधिक गतिविधियां लगातार बढ़ रही है और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले को रोका गया जबकि सरकार द्वारा उन्हें Z+ सिक्योरिटी की सुरक्षा दी गई है  रास्ता रोकने के दौरान उनके सुरक्षा कर्मियों के साथ धक्का मुक्की की गई जिसकी fir कराई गई लेकिन भाजपा के संरक्षण में उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई लेकिन जिन लोगों को उन्होंने चिन्हांकित किया उन्हें गिरफ्तार नही किया गया, जब इसी मुद्दे को लेकर वहां के स्थानीय नेताओं ने प्रदर्शन किया तब पुलिस द्वारा बेगुनाहों पर लाठी चार्ज की गई,
 
 इन्हीं सब मुद्दों को लेकर आज डीजीपी को हमने ज्ञापन सोपा, भाजपा की कठपुतली बनकर पुलिस क्यों काम कर रही है, पुलिस तो जनता के लिए होती है, अपराधियों का संरक्षण पुलिस और प्रशासन दे रही है इसलिए उनके हौसले बुलंद है, डीजीपी से हम मिलना नहीं चाहते थे शायद मुद्दों से दूर रहना चाहते हैं इसलिए डीआईजी साहब को उन्होंने भेजा हमने ज्ञापन सौंप दिया है और अपनी बात हमने रख दी है |
 
 


RELATED NEWS
Leave a Comment.