Top Story
*कंगना रनौत के खिलाफ छत्तीसगढ़ में सिख समाज हो रहा लामबंद* 31-Aug-2024

 *कंगना रनौत के खिलाफ छत्तीसगढ़ में सिख समाज हो रहा लामबंद*

 
फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा निर्मित फिल्म इमरजेंसी में सिख समाज के बारे में दी गई गलत जानकारियों, घटनाओं, सिख समाज को आतंकवादी बताया जाना और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के सीन के साथ-साथ फिल्म अभिनेत्री एवम सांसद कंगना रनौत के बयानों पर आपत्ति करते हुए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सहित देश के अनेक राज्यों की सिक्ख संस्थाओं ने अपना विरोध प्रकट करते हुए सेंसर बोर्ड को पत्र लिखकर इमरजेंसी फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है |
 
छत्तीसगढ़ में भी फिल्म अभिनेत्री एवं सांसद कंगना रनौत के बयानों एवं उनके द्वारा निर्मित फिल्म इमरजेंसी को लेकर सिख समाज में रोज व्याप्त है फिल्म इमरजेंसी  का विरोध करते हुए फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने सिक्ख समाज द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें सभी गुरुद्वारों के प्रमुख सहित समाज के प्रमुख व्यक्तियों से विचार विमर्श कर विरोध प्रदर्शन की रूपरेखा तय की जाएगी |
 
छत्तीसगढ़ सिख मिशन के प्रमुख सरदार गुरमीत सिंह सैनी ने बताया कि सिक्ख समाज हिंदू धर्म की रक्षा के लिए हमेशा से आगे रहा है सिख समाज जरूरतमंद के लिए सेवा करने, सहायता करने हमेशा तत्पर रहता है | कंगना रनौत द्वारा फिल्म इमरजेंसी में सिक्ख समाज को आतंकवादी  दिखाकर समाज को पूरी दुनिया में नीचा दिखाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा | छत्तीसगढ़ के सिख समाज की गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों के प्रमुख एवं समाज के वरिष्ठ नागरिकों को एक बैठक रखी गई है जिसमें सभी के विचार और सुझाव के अनुसार कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी पर बैन लगाने और उसके प्रदर्शन पर रोक लगाने के साथ-साथ कंगना रनौत का विरोध करने की रूपरेखा तैयार की जाएगी |


RELATED NEWS
Leave a Comment.