Entertainment News
Stree 2 Box Office Collection: 'स्त्री 2' की कामयाबी के आगे 'एनिमल' भी पस्त, चंद दिनों में कमाए इतने करोड़
Stree 2 Box Office Collection Day 19: अमर कौशिक की हॉरर-कॉमेडी 'स्त्री 2' ने इतिहास रच दिया है, क्योंकि इस फिल्म ने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ दिया है। तीसरे वीकेंड भी 'स्त्री 2' का कलेक्शन शानदार रहा है।
एनिमल को भी पछाड़ा
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, तीसरे वीकेंड के बाद सोमवार को इस फिल्म ने 6.5 करोड़ रुपये की कमाई की। ऑफिशियल आंकड़ों के अनुसार, फिल्म की 19 दिन की कुल कमाई अब 508 करोड़ रुपये के आसपास बताई जा रही है। वहीं, संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल का लाइफटाइम कलेक्शन 505 करोड़ रुपये है।
साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म
ग्लोबल लेवन पर, 'स्त्री 2' ने 700 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है, जो कल्कि 2898 एडी के बाद साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है, जिसने 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।
जल्द तोड़ेगी इन फिल्मों का रिकॉर्ड
स्त्री 2 अगर ऐसी ही रफ्तार में चलती रही तो यह और भी रिकॉर्ड तोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आने वाले दिनों में यह एसएस राजामौली की 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' को भी पीछे छोड़ सकती है, जिसका लाइफटाइम कलेक्शन 511 करोड़ था। यह नहीं, 'स्त्री 2' अगले वीकेंड तक दो बड़ी फिल्मों शाहरुख खान की पठान (524.53 करोड़ रुपये) और गदर 2 (525 करोड़ रुपये) को पीछे छोड़ने का दम रखती है।
इस वजह से हुआ फायदा
आपको बता दें शाहरुख खान की जवान इस वक्त 584 करोड़ रुपये के साथ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है। पूरे महीने कोई बड़ी रिलीज नहीं होने के कारण इस फिल्म को काफी ज्यादा बज मिला है। करीना कपूर की 'द बकिंघम मर्डर्स' और सिद्धांत चतुर्वेदी की युध्रा दो फिल्में हैं जो रिलीज के लिए तैयार हैं।
RELATED NEWS
-
पितृ पक्ष में भोजन बनाते समय ध्यान रखें ये बातें 19-Sep-2024
-
टेस्ट में बेस्ट धनिया-पुदीना चटनी बनाने की विधि 10-Sep-2024
Leave a Comment.