Sports News
Ind vs WI: आज एक बड़े बदलाव के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरेगी टीम इंडिया 18-Dec-2019
वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई में खेले पहले गए पहले मैच में एकतरफा मात खाने वाली भारतीय टीम के सामने दूसरे वनडे में वापसी करने की चुनौती है. विशाखापत्तनम में बुधवार को दोनों टीमें दूसरे वनडे के लिए उतरेंगी. पहले मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर विंडीज ने 1-0 की बढ़त ले ली है और अब उसकी नजरें सीरीज जीतने पर हैं. यह मुकाबला दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. यह चुनौती इसलिए क्योंकि पहले मैच में भारतीय टीम का संयोजन उसकी हार की वजह बना था. इस मैच में भी अगर कप्तान विराट कोहली सही संयोजन के साथ नहीं उतरे, तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी कि वनडे में नौवें नंबर की टीम दूसरे नंबर पर काबिज भारत को एक बार फिर पटखनी दे और सीरीज अपने नाम करे. यहां सीरीज जीतने से बतौर कप्तान कीरोन पोलार्ड का कद बढ़ेगा, लेकिन बल्लेबाजों की ऐशगाह इस पिच पर विराट कोहली या रोहित शर्मा को रोकना उनके लिए आसान नहीं रहेगा. भारतीय टीम की गेंदबाजी पहले मैच में कमजोर रही थी. शिमरॉन हेटमेयर और शाई होप ने आसानी से भारतीय गेंदबाजों पर रन बनाए थे और टीम को जीत दिला ले गए. यहां दीपक चाहर, शिवम दुबे उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, जिसकी जरूरत थी. यही हाल मोहम्मद शमी का भी था.स्पिनरों में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा भी प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे. दूसरे मैच में भारत गेंदबाजी में बदलाव कर सकती है. बल्लेबाजी में कोहली बदले हुए संयोजन के साथ उतरें इस संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता. यहां केदार जाधव को बाहर भेजा जा सकता है. चेन्नई में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय पारियां खेल कर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया था, लेकिन अंत में इन दोनों के आउट होने के बाद ज्यादा रन नहीं आए थे.


RELATED NEWS
Leave a Comment.