Crime News
ई-रिक्शा लूट करने वाले दो आरोपियों को सिविल लाइन पुलिस ने किया गिरफ्तार
*सिविल लाईन क्षेत्र से ई-रिक्शा लूट करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार*
सिविल लाइन थाना क्षेत्र पंडरी में रहने वाले मोहम्मद नौशाद की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन की पुलिस ने प्रार्थी का ई रिक्शा और मोबाइल लूटने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है |
पुलिस से की शिकायत के अनुसार मोहम्मद नौशाद ई रिक्शा चलाता है तीन चार अज्ञात युवकों ने राजातालाब जाना है कहकर ई रिक्शा बुक किया और रानी सती मंदिर के आगे राजा तालाब में उतरकर जाने लगे किराया मांगने पर मारपीट की और मोहम्मद नौशाद का ई-रिक्शा और मोबाइल छीन कर भाग गए |
शिकायत मिलने पर जुर्म दर्ज कर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर आरोपियों में से एक तेलीबांधा निवासी मोहन यादव को गिरफ्तार कर पूछताछ की
प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने अन्य साथी अरुण उर्फ लिंगराज उर्फ आतंक उर्फ जबरन तांडी सहित अन्य 01 के साथ मिलकर लूट की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर प्रकरण में संलिप्त आरोपी अरुण उर्फ लिंगराज उर्फ आतंक उर्फ जबरन तांडी को भी पकड़ा गया।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके *कब्जे से लूट की ई-रिक्शा क्रमांक सी जी/04/पी के/5937 कीमती लगभग 1,00,000/- रूपये को जप्त* कर कार्यवाही किया गया।
आरोपी अरुण उर्फ लिंगराज उर्फ आतंक उर्फ जबरन तांडी के विरूद्ध पूर्व में भी थाना सिविल लाईन में मारपीट का अपराध पंजीबद्ध है।
प्रकरण में संलिप्त 01 अन्य आरोपी फरार है, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभवव प्रयास किये जा रहे है।
*गिरफ्तार आरोपी*
*01. मोहन यादव पिता सुदामा यादव 26 साल पता श्याम नगर दीपेश मेडिकल के पास थाना तेलीबांधा रायपुर।*
*02. अरुण उर्फ लिंगराज उर्फ आतंक उर्फ जबरन तांडी पिता लंबू तांडी 30 साल पता अर्जुन नगर घड़ी चौक थाना सिविल लाइन रायपुर।*
*कार्यवाही में निरीक्षक रोहित मालेकर, थाना प्रभारी सिविल लाईन, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, सउनि. अतुलेश राय, प्र.आर. कृपासिंधु पटेल, महेंद्र राजपूत, प्रमोद वर्ठी, आर. दिलीप जांगड़े, केशव सिन्हा, राजेन्द्र तिवारी, प्रमोद बेहरा एवं सुरेश देशमुख तथा थाना सिविल लाईन से सउनि. भोला चंद्राकर की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।*
RELATED NEWS
-
रायपुर सेंट्रल जेल में हुई मारपीट की घटना 12-Sep-2024
Leave a Comment.