Top Story
रिश्वत लेते सरायपाली उप पंजीयक लिली बेग गिरफ्तार
सरायपाली में आज ACB की टीम ने उपपंजीयक कार्यालय में छापा मारा जहां उपपंजीयक लीली पुष्पलता बेग को 26 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया जिसके बाद ACB की टीम ने महिला उपपंजीयक को गिरफ्तार कर अपने साथ पूछताछ के लिए लेकर रवाना हुई ज्ञात हो कि लंबे समय से उक्त अधिकारी के खिलाफ घुसखोरी की लगातारशिकायतें मिल रही थी जिसके खिलाफ कुछ राजनीति पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा ऑफिस के बाहर आंदोलन भी किए गए थे |
आपको बता दें कि सरयपाली क्षेत्र के बड़े पंधी निवासी आवेदक भूपेंद्र पटेल को उपपंजीयक द्वारा कुछ दिन पूर्व जमीन रजिस्ट्री के एवज में 26 हजार रूपए की घूस मांगी गई थी जिसके बाद आवेदक ने ACB मुख्यालय में जाकर उक्त मामले की शिकायत की थी जिसके बाद आज घुशखोरी की सूचना के बाद ACB की टीम घेराबंदी कर उपपंजीयक कार्यालय में दबिश दी जिसके बाद उपपंजीयक लीली पुष्पलता बेग को पैसा लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया और पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर रवाना हुई |
RELATED NEWS
-
निगम आयुक्त का कितना प्रभाव ? 12-Oct-2024
-
महादेव सट्टा ऐप: मामला अभी भी अधूरा है 11-Oct-2024
-
छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा कितनी सफल ? एक रिपोर्ट 02-Oct-2024
Leave a Comment.