Top Story
भाजपा नेता के हत्या के आरोपी की कवर्धा जेल में मौत
ब्रेकिंग न्यूज़ भाजपा नेता के हत्या के आरोपी की कवर्धा जेल में मौत कवर्धा जेल में बंदी की मौत, लोहारीडिह आगजनी मामले में था मृतक आरोपी - लोहारीडिह आगजनी मामले में जिला जेल में बंद विचाराधीन बंदी प्रशांत साहू की आज सुबह लगभग 10 बजकर 15 मिनट संदिग्ध मौत हो गई है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखा है परिजनों को घटना की सूचना दे दि गई है और परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा.हत्या के आरोप में जेल दाखिल था आरोपी बताया जा रहा कि मृतक प्रशांत साहू और उसके बड़े भाई को कबीरधाम पुलिस ने रविवार को हुए लोहारीडिह उप सरपंच के मकान को आग लगाने और पूर्व सरपंच को जलाकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. कवर्धा आगजनी केस में पुलिस ने कुल 160 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है पुलिस ने 60 लोगों को अबतक इस केस में गिरफ्तार किया था इन्ही लोगो के साथ मृतक आरोपी को भी जेल दाखिल किया गया था और बुधवार सुबह प्रशांत साहू की मौत हो गई. आपको बता दें कि सी जी 24 से बात करते हुए जेलर RK बंजारे ने बताया कि प्रशांत की तबीयत बिगड़ी तो उसे जिला अस्पताल भेजा गया था. इलाज के बाद वापस जेल दाखिल किया गया. वहीं बुधवार सुबह भी मृतक की तबीयत बिगड़ी तो अस्पताल लाया जा रहा था.लेकिन उसने अस्पताल लाने के दौरान दम तोड़ दिया
गृहमंत्री के गृह ज़िले कवर्धा में पुलिस के कारनामे ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 18, 2024
अब ख़बर आई है कि हिरासत में लिए गए युवक प्रशांत साहू की पुलिस पिटाई से मौत हो गई है।
विडंबना है कि उनकी गृहमंत्री विजय शर्मा जी से निकटता भी थी।
इस युवक के दो भाई और माता जी भी पुलिस… pic.twitter.com/AQ5Mff1KJ0
.मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में रखा गया है. परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा. संदिग्ध परिस्थितियों में हुई आरोपी प्रशांत की मौत क्योंकि यदि आरोपी की तबियत खराब थी तो कैसे डॉक्टरों ने उसे अस्पताल से छुट्टी दे कर वापस जेल दाखिल करवा दिया और अचानक कैसे जेल के अंदर आरोपी की मौत हुई मामले की उच्च स्तरीय जांच होना आवश्यक है।
RELATED NEWS
-
निगम आयुक्त का कितना प्रभाव ? 12-Oct-2024
-
महादेव सट्टा ऐप: मामला अभी भी अधूरा है 11-Oct-2024
-
छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा कितनी सफल ? एक रिपोर्ट 02-Oct-2024
Leave a Comment.