Entertainment News
रश्मि उपाध्याय की साईं लीला फाउंडेशन के माध्यम से गोरेगांव गणेश दर्शन स्पर्धा 2024 का आयोजन किया गया
जिसमे अस्सी से ज्यादा मंडलों ने बहुत उत्साह से हिस्सा लिया। सभी मंडलों में शीर्ष सात गणेश मंडलों को अलग-अलग पैमानों पर चुना गया और समाज की वरिष्ठ हस्तियों से सभी मंडलों को ट्रॉफी दिलवाई गई।
आदर्श उत्कृष्ट मंडल (मोती लाल नगर गोरेगांव (प.) जिसके अध्यक्ष योगेन्द्र कदम और तुषार पटेल हैं , इनकी अध्यक्षता में 250 किलो की मिट्टी की गणेश प्रतिमा, पूरी तरह से इको फ्रेंडली थी और सजावट स्थानिक निवासियों द्वारा हाथ से बनाई गई थी।इस मंडल को ट्रॉफी द्वारा सम्मानित, साईं लीला फाउंडेशन की संस्थापक और गोरेगांव गणेश दर्शन स्पर्धा की सर्वे सर्वा रश्मि उपाध्याय जी ने किया।
न्यू फाइव स्टार सेवा मंडल वालभट्ट रोड, गोरेगांव पूर्व) के श्री अमित शर्मा और जय प्रकाश त्रिपाठी जी की अध्यक्षता में श्री बद्रीनाथ मंदिर की प्रतिकृति बनाई गई।गोरेगांवकरों में श्री बद्रीनाथ धाम के दर्शन का उत्साह देखते ही बनता था।मण्डल को सम्मानित करने और टीम साईं लीला फाउंडेशन को प्रोत्साहित करने भाजपा के मुंबई सचिव श्री अभिजीत राणे जी उपस्थित रहे।
राणे जी ने जय अंबे मित्र मंडल,जवाहर नगर रोड नंबर गोरेगांव (प) के गणेश पंडाल को भी, साई लीला फाउंडेशन द्वारा अमृत मंथन के चल चित्र की वजह से सम्मानित किया। मण्डल के अध्यक्ष संजय जयसवाल एवं विनोद जयसवाल भी उपस्थित रहे।
जवाहर नगर चा राजा (जवाहर नगर गोरेगांव पश्चिम) की थीम पानी के अंदर रहने वाली प्रजातियों को बचाने का संदेश देने की थी। मण्डल के अध्यक्ष श्री संजय साल्वी और नरेश शेट्टी और विपुल रांका जी को ट्रॉफी; ड्रग्स माफ़ियाओं के करदन काल श्री समीर वानखेड़े जी द्वारा दी गई ।
शरद मित्र मंडल भगत सिंह नगर, गोरेगांव पश्चिम की थीम प्रकृति बचाएं रही , इनके अध्यक्ष सुरेंद्र गावड़े और दशरथ चौहान को बॉलीवुड अभिनेता श्री रमेश गोयल जी द्वारा दी गई ट्रॉफी।
निर्माण मलाड चिंचोली बंदर, बंसी वाडापाव वाला के पास थीम चंद्रयान रही आधुनिकता, संस्कृति, विज्ञान का मेल करने वाले इस मंडल को ट्रॉफी वरिष्ठ आरटीआई कार्यकर्ता श्री अनिल गलगली जी द्वारा दी गई । मण्डल के अध्यक्ष अनिकेत पवार और कमलेश कनौजिया ट्रॉफी पाकर काफ़ी उत्साहित नज़र आए। उन्होंने बताया कि उनके मण्डल को तेरह साल हुए हैं और इस तरह की स्पर्धा पहली बार हुई है।
श्री राम भक्त युवा फाउंडेशन प्रेम नगर को सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए ट्रॉफी ख़ुद इस स्पर्धा की सर्वे सर्वा रश्मी उपाध्याय जी ने दी । मण्डल के अध्यक्ष श्री सत्या तिवारी अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे।
RELATED NEWS
-
दशहरे पर बेहद शुभ है इस पक्षी का दिखना 12-Oct-2024
Leave a Comment.