Crime News
धारदार चाकू से प्राण घातक हमला - दो युवक गंभीर रूप से घायल 25-Sep-2024
चाकू से प्राण घातक हमले की घटना न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का मामला दो आरोपी गिरफ्तार और दो फरार न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के वल्लभनगर स्थित संत ज्ञानेश्वर स्कूल के पास प्रार्थी पवित्र यादव अपने दो दोस्तों आयुष निहाल और एक अन्य दोस्त के साथ बातचीत करते खड़ा था पास ही में दो-तीन अन्य युवक आपस में बातचीत करते खड़े थे अचानक इनमें आपस में मारपीट चालू हो गई जिसमें आयुष निहाल एवं एक दोस्त ने बीच बचाव कर उन्हें अलग करने का प्रयास किया बीच बचाव से रोकने पर एक लड़का अपने अन्य साथियों को बुला लाया और धारदार चाकू से आयुष निहाल एवं एक दोस्त पर प्राण घातक हमला कर गंभीर रूप से घायल किया साथ ही पवित्र यादव को हाथ मुक्के एवं कड़ा से मारपीट कर चोटिल कर फरार हो गए सूचना पर न्यू राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने दो नाबालिग आरोपियों को ढूंढ कर गिरफ्तार किया अन्य दो आरोपियों की तलाश पुलिस द्वारा जारी है | cg24news.in


RELATED NEWS
Leave a Comment.