Sports News
*2 अक्टूबर को दौड़ेगा बस्तर
*2 अक्टूबर को दौड़ेगा बस्तर*
खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ का संयुक्त आयोजन*
*राज्य स्तरीय बस्तर हाफ मैराथन में पहली बार पुरुष और महिला पुरस्कार*
राज्य स्तरीय हॉफ मैराथन 2 को - *दौड़ेगा बस्तर* का होगा आयोजन
छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ, खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं बस्तर जिला एथलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वाधान में छत्तीसगढ़ में पहली बार राज्य स्तरीय बस्तर हाफ मैराथन एवं मास्टर मैराथन 2 अक्टूबर को आयोजित किया गया है, इस प्रतियोगिता में केवल छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे। 21 किलोमीटर हाफ मैराथन प्रतियोगिता में 5 लाख 60 हजार रूपये का पुरस्कार स्कार देकर एथलेटिक्स खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जाएगा।
बस्तर हाफ मैराथन एवं मास्टर मैराथन के संबंध में छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के अध्यक्ष जीएस बाम्बरा ने जगदलपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि राज्य स्तरीय हॉफ मैराथन पहली बार 2 अक्टूबर को बस्तर में आयोजित किया जा रहा है। इस मैराथन में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के खिलाड़ी भाग ले सकते है। यह मैराथन दो आयु वर्ग में आयोजित होगा पहला 18 वर्ष से ऊपर 21 किलो मीटर और दूसरा मास्टर वर्ग 10 किलो मीटर 35 वर्ष से ऊपर के लिए होगा।
प्रतिभागी मास्टर और हाफ मैराथन किसी में भी भाग ले सकते है।
धरमपुर फुटबॉल ग्राउंड जगदलपुर से 2 अक्तूबर को सुबह 6 दौड़ेगा बस्तर का आयोजन होगा जिसमे मंत्री केदार कश्यप, सांसद सहित
ऑनलाइन और ऑफलाइन होगा रजिस्ट्रेशन
छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के अध्यक्ष जी एस बाम्बरा ने बताया कि बस्तर हाफ मैराथन में भाग लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के वेबसाइट पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बस्तर के खिलाड़ी धरमपुरा स्थित खेल परिसर में जाकर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं। ऑनलाइन पंजीयन की अंतिम तिथि 29 सितंबर रात 11:59 बजे तक होगी इसके लिए 200 रु शुल्क निर्धारित किया गया है।
राज्य स्तरीय बस्तर हाफ मैराथन में प्रथम पुरस्कार पुरुष और महिला दोनों वर्ग में 51 हजार, द्वितीय पुरस्कार 41 हजार रूपये, तृतीय पुरस्कार 31 हजार रूपये और चतुर्थ से 11वें स्थान तक के प्रतिभागी नगद पुरस्कार खिलाड़ियों को 5-5 हजार रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा।
12 वें स्थान से 21 वें स्थान तक के विजेताओं को 4 - 4 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि का पुरस्कार दिया जाएगा।
मास्टर मैराथन के प्रथम पुरस्कार 31 हजार, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार और तृतीय पुरस्कार 11 हजार रूपये नगद के साथ प्रमाण पत्र और मेडल दिया जाएगा।
हॉफ मैराथन मुख्य अतिथियों की उपस्थिति में होगी इस प्रतियोगिता में कुल 5 लाख 60 हजार रूपये का पुरस्कार रखा गया है। पत्रकार वार्ता के दौरान छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के अध्यक्ष जी एस बांबरा, महासचिव अमरनाथ सिंह, जगपाल सिंह धालीवाल और नबी मोहम्मद मौजूद थे|
RELATED NEWS
-
*2 अक्टूबर को दौड़ेगा बस्तर 26-Sep-2024
Leave a Comment.