Crime News
रायपुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा किया गया गोबरा नवापारा और सरस्वतीनगर थानों का निरीक्षण
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा गोबरा नवापारा और सरस्वतीनगर थानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाने के महत्वपूर्ण दस्तावेजों, मालखाना, रिकॉर्ड रूम, शस्त्रागार, लॉकअप, आवास आदि की जांच किया गया। थाने के अपराध व शिकायत आदि में विवेचकों को निर्देश दिया। साइबर अपराधों और नशे के खिलाफ कार्यवाही तेज करने का आदेश दिया और कहा कि पुलिस में अनुशासन का बहुत महत्व है और आम जन के साथ अच्छे संबंध रख उनकी समस्या का यथोचित निराकरण करें।
Leave a Comment.