Crime News
खमतराई थाना क्षेत्र में गांजे के साथ पकड़ाया आरोपी 12-Oct-2024
*4.583 किलोग्राम गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार।* थाना खमतराई क्षेत्र का मामला *> जप्त की कुल कीमत है लगभग 85,000 रूपयें।* मुखबिर की सूचना पर खमतराई थाना पुलिस ने खमतराई क्षेत्रांतर्गत डेरापारा रावांभाठा आरटीओ कार्यालय के पास के एक व्यक्ति को सफेद रंग की बोरी में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा के साथ घेराबंदी कर पकड़ा पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सुरेंद्र तिवारी पिता यमुना प्रसाद तिवारी उम्र 22 वर्ष निवासी फोकट पारा शास्त्री नगर शिव मंदिर के सामने थाना देवेंद्र नगर जिला रायपुर का बताया | अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक उरला, मणिशंकर चन्द्रा, तथा थाना प्रभारी खमतराई निरीक्षक एस.एन. सिंह के निर्देशन में हुई कार्यवाही | आरोपी के पास रखे सफेद रंग की बोरी की तलाशी लेने पर मादक पदार्थ गांजा मिलने पर मौके पर बरामदगी पंचनामा तैयार कर मिले पैकेट का तौल कराने पर 4.583 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4.583 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 85,000 रु. को जप्त किया गया आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 794/24 धारा 20 (बी), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। कार्यवाही में थाना खमतराई से सहायक उप निरीक्षक जगदंबा तिवारी, आरक्षक 2576 सुदीप मिश्रा, आरक्षक 2111 हेमंत गिलहरे महत्वपूर्ण भूमिका रही है। *गिरफ्तार आरोपी 01. सुरेंद्र तिवारी पिता यमुना प्रसाद तिवारी उम्र 22 वर्ष निवासी फोकट पारा शास्त्री नगर शिव मंदिर के सामने थाना देवेंद्र नगर जिला रायपुर (छ.ग.)*


RELATED NEWS
Leave a Comment.