Crime News
CG : स्वामी आत्मानंद स्कूल में ईट और पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या...पढ़िए पूरी खबर 15-Oct-2024

बिलासपुर :- जिले मे हत्याओ का सिलसिला कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। हर दिन कहीं न कहीं हत्याएं हो रही है। कुछ दिन पहले एक ही दिन मे 3 लाश, और आज फिर से सरकंडा थाना क्षेत्र मे एक युवक की बेरहमी से ईट और पत्थर से कुचकल कर हत्या कर गई दी गई। घटना को अंजाम देकर हत्यारा फरार है।

आपको बता दें मृतक लिंगियाडीह राजकिशोर नगर निवासी सत्यनारायण यादव किराए के मकान में घर से अलग अकेले रहता था। वह ई-रिक्शा चलाता था। मंगलवार की सुबह स्वामी आत्मानंद स्कूल चिंगराजपारा स्कूल परिसर में खून से सनी लाश मिलने से क्षेत्र मे हड़कंप मच गया। आसपास के रहने वाले लोगो ने लाश की जानकारी सरकंडा पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस जांच कार्रवाई में जुट गई है साथ ही आरोपी की तलाश भी की जा रही है।

घटनास्थल के पास ही उसकी ई-रिक्शा भी मिली है. बीती रात वह रिक्शा चलाने के लिए निकला था, पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सत्यनारायण यहां कैसे पहुंचा। रात में आखिरी बार वह किन लोगों के साथ था। स्कूल व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की मदद से आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है।



RELATED NEWS
Leave a Comment.