State News
CG POLICE TRANSFER : दिवाली से पहले इन पुलिसकर्मियों को मिला प्रमोशन का तोहफा...46 प्रधान आरक्षक बने ASI
दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेंज के अंतर्गत पुलिसकर्मियों के लिए दिवाली से पहले एक बड़ी खुशखबरी आई है। दुर्ग जिले के 37, बालोद जिले के 6 और बेमेतरा जिले के 3 प्रधान आरक्षकों को प्रमोशन देकर सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है, जिससे उनके सेवाकाल में नया मोड़ आया है।
पुलिस महानिरीक्षक ने जारी किया आदेश
पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज राम गोपाल गर्ग ने इन प्रमोशनों को स्वीकृति प्रदान करते हुए आदेश जारी किए। इस प्रमोशन प्रक्रिया के तहत, दुर्ग जिले में 11, बालोद में 23 और बेमेतरा में 12 रिक्त पदों पर पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग की गई है। इन पदों पर पुलिसकर्मी पी.पी. कोर्स करने के बाद सहायक उप निरीक्षक के रूप में पदस्थ किए जाएंगे।
महानिरीक्षक ने दी बधाई
पुलिस महानिरीक्षक श्री राम गोपाल गर्ग ने सभी पदोन्नत सहायक उप निरीक्षकों को बधाई दी और उनसे आगामी चुनौतियों के प्रति तैयार रहने की अपेक्षा जताई। इस कदम से दुर्ग रेंज में पुलिस बल की क्षमता में सुधार होगा, जिससे नागरिकों की सुरक्षा और सेवाओं में और भी प्रभावी बदलाव देखने को मिल सकेगा।
Leave a Comment.