Sports News
भारतीय हॉकी टीम ने जर्मनी को दूसरे टेस्ट में 5 . 3 से हराया लेकिन शूटआउट में श्रृंखला गंवाई 25-Oct-2024

नयी दिल्ली,  भारत ने दूसरे और आखिरी हॉकी टेस्ट में विश्व चैम्पियन जर्मनी को 5 . 3 से हराया लेकिन दो मैचों की श्रृंखला में शूटआउट में पराजय का सामना करना पड़ा । जर्मनी ने बुधवार को पहला टेस्ट 2 . 1 से जीता था । दूसरा मैच भारत के जीतने के बाद श्रृंखला 1 . 1 से बराबर हो गई । श्रृंखला के विजेता का फैसला बाद में शूटआउट में किया गया जिसमें जर्मनी ने 3 . 1 से जीत दर्ज की । दूसरे टेस्ट में जर्मनी के लिये एलियान माजकूर ( सातवां और 57वां मिनट ) ने दो और हेनरिक मर्टजेंस ने 60वें मिनट में एक गोल किया । भारत ने दूसरे हाफ में सुखजीत सिंह ( 34वां और 48वां मिनट) , कप्तान हरमनप्रीत सिंह (42वां और 43वां ) और अभिषेक (45वां मिनट ) के गोलों के दम पर जीत दर्ज की।(भाषा)



RELATED NEWS
Leave a Comment.