Rajdhani
प्रतिभावान बच्चों का सम्मान - 2 बेटीयो को गोल्ड मेडल 06-Jan-2020

छत्तीसगढ़ सिख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रतिभावान सिक्ख छात्र छात्राओं को सम्मानित करने के साथ एसोसिएशन के 2 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों से संबंधित पत्रिका का विमोचन किया गया --

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा अध्यक्षता छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सरदार महेंद्र सिंह छाबड़ा ने की -- विशेष अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलाम रिज़वी उपस्थित रहे - उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन का गठन 2 वर्ष पूर्व हुआ है | जिसमे छत्तीसगढ़ के सभी विभागों के रिटायर्ड एवम कार्यरत सिक्ख अधिकारी सदस्य हैं | एसोसिएशन द्वारा लगातार मेडिकल कैंप, मेडिकल स्टोर और क्लीनिक के माध्यम से जरूरतमंदों को स्वास्थ सहायता उपलब्ध कराई जा रही है साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरी की सोच के साथ पुरैना स्कूल को गोद लिया गया तथा वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण को संतुलित करने में एसोसिएशन लगातार सक्रिय है| समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं में अंबिकापुर की गुनीत कौर छाबड़ा रायपुर की तवलीन कौर सलूजा को श्रीमती दलजीत कौर राजपाल की स्मृति में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया - साथ ही रायपुर की नवनीत कौर हररीत कौर , बसना के रजत प्रीत सिंह, महासमुंद की हरप्रीत कौर रायपुर की परवीन कौर, मनदीप कौर और कुलप्रीत कौर, भिलाई के बलजीत सिंह और दुर्ग के सिमरदीप को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया

मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा ने अपने उद्बबोधन में कहा कि एसोसिएशन मानव को महामानव बनाने का कार्य कर रहा है | उन्होंने कहा कि रिटायर होने के बाद समाज को नई दिशा देने की शुरुआत छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर वेलफेयर एसोसिएशन कर रहा है, जो बहुत ही काबिले तारीफ है| इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र सिंह चावड़ा ने कहा कि प्रतिभावान बच्चों का सम्मान करने से बच्चों के माता-पिता की भी हौसला अफजाई होती है| संस्था की यह पहल सराहनीय है | वहीं छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलाम रिजवी ने एसोसिएशन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ईल्मों अलम की दौलत या रब हमें अता कर - इंसानियत का ऊंचा मंतब हमें अता कर, जिसमें हो तेरी मर्जी उस काम को करें हम - तेरे लिए जिए हम तेरे लिए मरे हम - इस अवसर पर एसोसिएशन के कार्यकाल के 2 साल पूर्ण होने पर 2 साल की गतिविधियों पर आधारित पुस्तिका का विमोचन भी किया गया छत्तीसगढ़ सिख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के संयोजक जीएस भांमरा ने बताया कि एसोसिएशन आगे भी लगातार जरूरतमंदों की हर संभव सहायता करते हुए स्वच्छ्ता, स्वास्थ्य, पर्यावरण, शिक्षा एवम समाज हित मे कार्य करता रहेगा |

कार्यक्रम में संयोजक जी एस भामरा अवतार सिंह लोहा आर एस अजमानी जगदीश सिंह जबल कुलदीप सिंह छाबड़ा एचएस भंगड़ा एस गिल जगदीश सिंह दीप सिंह जबल बीएस सलूजा हर वक्त सिंह सुरेंद्र सिंह खनूजा सहित सभी सदस्य परिवार सहित सम्मिलित हुए कार्यक्रम के अंत में लोहड़ी जलाकर सरबत के भले की अरदास की गई |



RELATED NEWS
Leave a Comment.