State News
रिश्तों में खूनी खेल : छोटे भाई ने बड़े भाई पर कुल्हाड़ी से किया ताबड़तोड़ वार, उतारा मौत के घाट, इलाके के फैली सनसनी 06-Nov-2024

कवर्धा। जिले के बोड़ला थाना क्षेत्र से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां ग्राम रघुपारा में पूर्व सरपंच काशीराम के छोटे बेटे भागबली मेरावी ने अपने बड़े भाई गोपाल मेरावी (उम्र 40 साल) पर कुल्हाड़ी से हमला कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस गोपाल को अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल गोपाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी में रखवा दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। घटना की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है, और अस्पताल के बाहर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, वारदात के समय आरोपी भागबली नशे की हालत में था, हालांकि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।



RELATED NEWS
Leave a Comment.