State News
TRANSFER : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एसपी रजनेश सिंह ने कोटा और मस्तूरी टीआई को हटाया
बिलासपुर: जिले में एक बार फिर पुलिस विभाग मे बड़ा फेर बदल किया गया है। जिले के एसपी रजनेश सिंह ने कोटा और मस्तूरी टीआई को हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, लगातार मिल रही शिकायत और थाना क्षेत्र में बेहतर काम नहीं करने से नाराज एसपी ने मंगलवार की रात आदेश जारी कर प्रशिक्षु डीएसपी रोशन आहूजा को कोटा थाना की जिम्मेदारी दी है। इसी तरह सईद अख्तर को मस्तूरी थाना प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा एएसआई जीवन साहू को सिविल लाइन और ममता साहू को सिविल लाइन भेजा है। कोटा टीआई उमेश साहू और मस्तूरी टीआई अवनीश पासवान को पुलिस लाइन में हाजिर होने का आदेश जारी किया गया है।
देखें आदेश –
Leave a Comment.