Top Story
बस्तर का सुपोषित होना विक्रम उसेन्डी और भाजपा को बर्दाश्त नहीं 08-Jan-2020
रायपुर/08 जनवरी 2020। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी के बयान पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीहड़ नक्सल क्षेत्र बस्तर में चौपाल लगाये, एक साल में तीव्र गति से बस्तर को विकसित करने कड़े कदम उठाए हैं, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सुरक्षा जैसे विषयों को लेकर 15 साल से संघर्ष कर रहे बस्तर के घर-घर तक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के काम पहुंच रहे हैं। ऐसे में 15 साल की रमन सरकार की विकास के दावे का पोल खुलने से भाजपा और भाजपा के नेता बस्तरवासियों से मुंह छिपाते घूम रहे हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी तथ्यहीन, भ्रामक आंकड़े जारी कर पूर्व की रमन सरकार के विफलताओं पर पर्दा करने में लगे है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, हाट बाजार क्लीनिक, किसानों का कर्जमाफी, धान का 2500 रू. मूल्य, मक्का प्रोसेसिंग प्लांट, बिजली बिल हाफ, जाति प्रमाण पत्र का सरलीकरण, स्थानीय स्तर पर ही युवाओं के लिए रोजगार का कैंप, आदिवासियों की जमीन लौटाना, तेंदूपत्ता का मानक दर 2500 से बढ़ाकर 4000 रू. प्रति बोरा, 15 वनोपज का समर्थन मूल्य में खरीदी, सार्वभौम पीडीएस, जेल में बंद निर्दोष आदिवासियों को जेल से निकालने आयोग का गठन करना सहित बस्तर विकास प्राधिकरण में स्थानीय को बस्तर के विकास के लिए जिम्मेदारी सौंपना जैसे ऐतिहासिक फैसले से बस्तर खुशहाल हो रहा है, नक्सली घटनाओं में कमी आई है तो भाजपा के नेताओं को पीड़ा हो रही है। 15 साल तक पूर्व की रमन सरकार ने बस्तर की उपेक्षा की, आदिवासियों का शोषण किया, आदिवासियों के जल, जंगल, जमीन पर कब्जा करने पांचवी अनुसूची के अधिकारों से उनको वंचित किया था।


RELATED NEWS
Leave a Comment.