Crime News
रायपुर रेंज के समस्त जिलों में जप्त शराब नष्टीकरण की कार्यवाही हुई 21-Nov-2024
शासन एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत रायपुर रेंज के समस्त जिलों में जप्त शराब नष्टीकरण की कार्यवाही की गई। इसी प्रकार मादक पदार्थ गांजा नष्टीकरण की कार्यवाही भी पूर्व में रेंज स्तर पर दो बार की जा चुकी है। उक्त शराब नष्टीकरण की कार्यवाही के तहत जिला रायपुर में 1638 प्रकरण में जप्त 3594.35 लीटर महुआ, 12,329.219 लीटर देशी एवं 17,351.392 लीटर विदेशी शराब, 459. 476 लीटर बीयर जिला महासमुंद में कुल 786 प्रकरण में जप्त 2265.540 महुआ, 4738.440 लीटर देशी एवं 5113.750 लीटर विदेशी शराब, जिला धमतरी में कुल 56 प्रकरण में जप्त 742. 500 लीटर महुआ, 294.660 लीटर देशी एवं 479.500 लीटर विदेशी शराब, जिला गरियाबंद में कुल 101 प्रकरण में जप्त 168.500 लीटर कच्ची महुआ, 239.080 देशी एवं 27.240 लीटर विदेशी शराब एवं जिला बलौदाबाजार में कुल 1934 प्रकरण में जप्त 33163.103 लीटर शराब का विधिवत नष्टीकरण किया गया है। इस प्रकार रायुपर रेंज में अभियान चलाकर कुल 4515 प्रकरणों में जप्त कुल 80,966.75 लीटर महुआ, देशी व विदेशी शराब का नष्टीकरण किया गया है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.