Top Story
जनसंपर्क विभाग की बड़ी खामी --- 19-Jan-2020

छत्तीसगढ़ प्रदेश के जनसंपर्क विभाग की बड़ी खामी | 
जनसंपर्क विभाग की जिम्मेदारी है कि प्रदेश के हर विभाग की नियमित खबरें अर्थात प्रतिदिन की कार्यवाही छत्तीसगढ़ जनसंपर्क 
dprcg.gov.in  की वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट करें | 
परंतु देखने में आ रहा है कि छत्तीसगढ़ जनसंपर्क की वेबसाइट में मुख्यमंत्री - राज्यपाल सहित कुछ विभागों को छोड़कर अनेक विभागों में अपडेट की प्रक्रिया बहुत पुरानी है |

CG 24 न्यूज़ ने छत्तीसगढ़ जनसंपर्क की वेबसाइट को बारीकी से जांचा और पाया कि विभाग का रवैया ढीला ढाला है |
 हम आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ जनसंपर्क की वेबसाइट के जनसंपर्क की एक्टिविटीज 14 जनवरी के बाद नहीं हुई है - मछली पालन विभाग में 7 नवंबर 2019 के बाद कोई खबर नहीं डाली गईं है | उसी प्रकार ऊर्जा विभाग में 4 दिसंबर 2019,  विमानन विभाग और नापतोल विभाग में कोई न्यूज़ नहीं डली है , 
श्रम विभाग 10 नवंबर 2019,  योजना आर्थिक सांख्यिकी विभाग 17 दिसंबर 2019, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग 30 नवंबर 2019, जन शिकायत विभाग कोई खबर नहीं आपदा प्रबंधन विभाग में 28 दिसंबर 2019 के बाद आज दिनांक तक कोई अपडेट नहीं है |

प्रत्यक्ष प्रमाण के लिए Un Update विभागों के लिंक निचे दिए गए हैं 

  1.  Jansampark  Vibhag

http://dprcg.gov.in/samachar.jsp?c=40

14 Jan 20

 

  1. Fishary  Vibhag

http://dprcg.gov.in/samachar.jsp?c=37

7 Nov. 19

  1. Urjaa Vibhag

http://dprcg.gov.in/samachar.jsp?c=10

4 Dec. 19

 

  1. Vimanan Vibhag

http://dprcg.gov.in/samachar.jsp?c=44

No News

 

  1. Naap Taul Vibhag

http://dprcg.gov.in/samachar.jsp?c=41

No News

  1. Shram Vibhag

http://dprcg.gov.in/samachar.jsp?c=23

10 Dec. 19

  1. Yojna  Aarthik  Sankhyikiy  Vibhag

http://dprcg.gov.in/samachar.jsp?c=43

17 Dec. 19

 

  1. Suchanaa Praudyoki  Vibhag

http://dprcg.gov.in/samachar.jsp?c=46

30 nov. 19

 

  1. Jan shikayat  Vibhag

http://dprcg.gov.in/samachar.jsp?c=39

No News

  1. Aapda Prabandhan Vibhag

http://dprcg.gov.in/samachar.jsp?c=49

28 Dec. 19

----------------------

 अब ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि लाखों करोड़ों रुपए लगाकर हर विभाग अपने अपने विभागों की जानकारी जनमानस तक पहुंचाने के लिए वेबसाइटों का निर्माण तो करता है,परंतु उसे नियमित अपडेट करने में पीछे रहते हैं | 
छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग जहां करोड़ों अरबों रुपए का विज्ञापन बांटा जाता है, ताकि शासन की योजनाओं  और  विकास कार्यों के बारे में  खबरें  हर व्यक्ति हर घर तक पहुंचे परंतु वहां के अधिकारी अपनी वेबसाइट को ही अपडेट नहीं रख रहे हैं | 
लाखों रुपए तनख्वाह लेने के बाद अधिकारी कर्मचारी अपने कर्तव्यों का पालन पूरी तरह क्यों नहीं करते ? - गलती इंसान से होती है, परंतु कभी-कभार की गलती स्वीकार्य है, नियमित रूप से होने वाली गलती को जानबूझकर की गई लापरवाही माना जाना चाहिए  और इसके लिए विभागीय कार्यवाही के साथ-साथ आर्थिक दंड भी तय किया जाना चाहिए |



RELATED NEWS
Leave a Comment.