Rajdhani
राजधानी रायपुर में नगर निगम की मेयर इन काउंसिल की हुई घोषणा 20-Jan-2020
रायपुर : महापौर एजाज ढेबर ने सोमवार को नगर निगम रायपुर की एमआईसी की घोषणा की। इसमें ज्ञानेश शर्मा लोककर्म विभाग, रितेश त्रिपाठी सामान्य प्रशासन एवं विधि कार्य विभाग, सतनाम पनाग जल कार्य विभाग, अंजली राधेश्याम विभार राजस्व विभाग, श्रीकुमार मेमन नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा विभाग, नागभूषण राव खाद्य लोक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग, अजीत कुकरेजा अग्निशमन विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग, समीर अख्तर वित्त लेखा विभाग, सहदेव व्यवहार सामाजिक, द्रौपती पटेल महिला एवं बाल विकास विभाग, सुंदर जोगी अनुसूचित जनजाति विभाग, जितेंद्र अग्रवाल शिक्षा खेलकूद युवा कल्याण विभाग, सुरेश चन्नावार पर्यावरण विभाग, आकाश तिवारी सांस्कृतिक पर्यटन विभाग का प्रभार दिया गया है। 7 नए और 7 पुराने लोगों को इस बार मेयर इन काउंसिल में जगह मिली है | एमआईसी की घोषणा के बाद एजाज़ ढेबर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वरिष्ठता के हिसाब से विभागों का बंटवारा किया गया है। 5-6 दिनों में जोन अध्यक्षों की भी घोषणा हो जाएगी। जल्द एमआईसी की बैठक लूंगा। हर छह माह में एमआईसी की बैठक होगी। जिनका काम ठीक नहीं पाया गया हटा दिया जाएगा। डिप्टी मेयर (उप महापौर) होना चाहिए या नहीं सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर निर्णय मुख्यमंत्री को लेना है। कोई निर्देश आया तो उसका पालन किया जाएगा। महापौर ने कहा कि निगम के अंतर्गत आने वाली स्कूलों को दिल्ली की स्कूलों जैसा बनाएंगे। इसे पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में लेंगे।


RELATED NEWS
Leave a Comment.