Top Story
सुनील सोनी की जीत का फासला लगातार बढ़ रहा
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में मतों की गिनती जारी है, 15 राउंड की गिनती के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुनील सोनी कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा से 35133 मतों से आगे चल रहे हैं मतों का यह अंतर अभी और बढ़ने की संभावना है |
भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी की जीत इस बात की सूचक है कि रायपुर दक्षिण विधानसभा भारतीय जनता पार्टी का एक अजय किला है जहां भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल को क्षेत्रवासी दिलो जान से चाहते हैं, और यह जीत एक प्रकार से बृजमोहन अग्रवाल की नौवीं जीत या यू कहें लगातार दसवीं जीत है |
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में रायपुर के पूर्व सांसद सुनील सोनी की जीत के बाद लगभग यह भी माना जा सकता है कि उनके मंत्री बना भी तय है |
बहरहाल बृजमोहन अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी संगठन को एहसास कर दिया कि उनका चुनावी प्रबंधन और जनता के बीच उनका प्यार स्नेह और विकास के कार्य करने की शैली का कोई तोड़ नहीं है |
सांसद बृज मोहन अग्रवाल ने कांग्रेस द्वारा आकाश शर्मा को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद कहा था कि रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र मैं कांग्रेसी पर्यटन के लिए आते हैं और चुनाव में घूम फिर कर चले जाते हैं और अगले चुनाव तक फिर नहीं आते अर्थात क्यों कहा जाए कि रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेसी हर 5 साल में पिकनिक मनाने आते हैं |
*रायपुर (दक्षिण) विधानसभा उप-चुनाव*
अठारह चरण के बाद
बीजेपी: 84371
कांग्रेस: 40433
कुल बढ़त: 43938 (बीजेपी)
अंतिम चरण की काउंटिंग बाकी।
RELATED NEWS
-
भारी मतों से जीते सुनील सोनी 23-Nov-2024
-
सुनील सोनी की जीत का फासला लगातार बढ़ रहा 23-Nov-2024
Leave a Comment.