Top Story
भारी मतों से जीते सुनील सोनी 23-Nov-2024
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में मतों की गिनती जारी है, 15 राउंड की गिनती के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुनील सोनी कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा से 46167 मतों से भारी जीत दर्ज की है भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी की जीत इस बात की सूचक है कि रायपुर दक्षिण विधानसभा भारतीय जनता पार्टी का एक अजेय किला है जहां भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल को क्षेत्रवासी दिलो जान से चाहते हैं, और यह जीत एक प्रकार से बृजमोहन अग्रवाल की नौवीं जीत या यू कहें लगातार दसवीं जीत है | रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में रायपुर के पूर्व सांसद सुनील सोनी की जीत के बाद लगभग यह भी माना जा सकता है कि उनके मंत्री बना भी तय है | बहरहाल बृजमोहन अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी संगठन को एहसास कर दिया कि उनका चुनावी प्रबंधन और जनता के बीच उनका प्यार स्नेह और विकास के कार्य करने की शैली का कोई तोड़ नहीं है | सांसद बृज मोहन अग्रवाल ने कांग्रेस द्वारा आकाश शर्मा को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद कहा था कि रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र मैं कांग्रेसी पर्यटन के लिए आते हैं और चुनाव में घूम फिर कर चले जाते हैं और अगले चुनाव तक फिर नहीं आते अर्थात क्यों कहा जाए कि रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेसी हर 5 साल में पिकनिक मनाने आते हैं | कल 19 राउंड की गिनती में सुनील सोनी ने कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को 46167 मतों से पराजित कर जीत हासिल की | सुनील सोनी की जीत की खुशी में भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल रहा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जीत की इस खुशी में शामिल हुए और उन्होंने कार्यकर्ताओं सहित पार्टी के लिए कार्य करने वाले नेताओं को भी बधाई दी |


RELATED NEWS
Leave a Comment.