Sports News
सिख प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का 16 वां साल 28-Nov-2024

*SPL - Sikh Premier League 6 दिसंबर से 15 दिसंबर*

तैयारियां जोरों पर - 6 दिसंबर को अरदास के साथ होगा आगाज*

शहीद भाई तारू सिंह फांउडेशन द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किये जाने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट सिक्ख प्रीमियर लीग का 16 वां आयोजन 6 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है | पिछले 16 सालों से लगातार हर वर्ष होने वाले सिक्ख प्रीमियर लीग में इस वर्ष जम्मू, तेलगांना, नांदेड़, नागपुर, हैदराबाद, छत्तीसगढ़ सहित कुल 12 टीमें भाग ले रही हैं | शाहिद तारु भाई फाउंडेशन के प्रमुख त्रिलोचन सिंह ने एक जानकारी में बताया कि इस वर्ष सिख प्रीमियर लीग का आयोजन WRS कॉलोनी मैदान में किया जा रहा है | *Sikh Premier League के सभी खिलाड़ी केसधारी, पगड़ी धारी सिक्ख* Sikh premier league की खास बात यह है कि इस मैच में सभी खिलाड़ी केसधारी सिख होते हैं अर्थात कोई भी खिलाड़ी मोना अर्थात बाल कटे वाला नहीं होता | शाहिद भाई तारु सिंह फाऊंडेशन द्वारा आयोजित इस सिख प्रीमियर लीग के माध्यम से युवाओं को सिक्ख धर्म का पालन करने, सिख धर्म गुरुओं के आदेशों का पालन करने के साथ साथ धर्म के प्रति अपने सिद्धांतों - नियमों का पालन करने जागरूक भी किया जाता है | इस आयोजन में प्रमुख रूप से बलदेव सिंह भाटिया, बाबूलाल ज्वेलर्स, जसमीत चावला, बलविन्दर सिंह छाबड़ा का विशेष सहयोग प्रतिवर्ष मिलता है।



RELATED NEWS
Leave a Comment.