Entertainment News
क्या है ब्लैक फ्राइडे? ब्लैक फ्राइडे कहां मनाया जाता है?
क्या है ब्लैक फ्राइडे?| What Is Black Friday?
ब्लैक फ्राइडे का दिन मनाने की शुरुआत अमेरिका से ही हुई. यहां ये दिन हर साल मनाया जाता था. इस दिन क थैंक्स गिविंग के बाद आने वाले शुक्रवार को मनाया जाता है. इस लिहाज से इस बार ब्लैक फ्राइडे 29 नवंबर को मनाया जा रहा है.
माना जाता है कि इसी दिन से क्रिसमस की शॉपिंग की शुरुआत होती है. इसी मौके को ज्यादा से ज्यादा फायदे वाला अवसर बनाने के लिए शॉपिंग साइट्स भारी डिस्काउंट ऑफर करती हैं. पहले ये दिन केवल अमेरिका में ही मनाया जाता था लेकिन बीते कुछ सालों में दूसरे देशों में भी इसका क्रेज बढ़ा है. और, ई कॉमर्स वेबसाइट इस क्रेज का पूरा पूरा फायदा उठा रही हैं. जिसकी वजह से ये दिन बाकी देशों में भी मनाया जाने लगा है.
ब्लैक फ्राइडे से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
बात करें ब्लैक फ्राइडे से जुड़े कुछ और रोचक तथ्यों की. तो, ये तो हम आपको बता ही चुके हैं कि ये दिन थैंक्स गिविंग डे के बाद आने वाले शुक्रवार को मनाया जाता है.
इस दिन की शुरुआत का इतिहास काफी पुराना है. बताया जाता है कि साल 1960 से 1970 के बीच ब्लैक फ्राइडे मनाने का सिलसिला शुरू हो गया था.
इस दिन को फिलाडेल्फिया की पुलिस ने ब्लैक फ्राइडे नाम दिया था.
इस दिन के साथ अमेरिका और कुछ अन्य देशों में क्रिसमस की शॉपिंग का सिलसिला शुरू हो जाता है.
क्यों पड़ा नाम ब्लैक फ्राइडे?
ब्लैक फ्राइडे नाम सुनकर लगता है कि ये कोई बुरा या मनहूस दिन होगा. लेकिन इस दिन ऑफर्स और भारी डिस्काउंट को देखकर ऐसा लगता नहीं है. लेकिन जब ये नाम रखा गया था. तब वाकई इसे ब्लैक दिवस मानकर ही इसका नामकरण हुआ था. असल में इस दिन के साथ क्रिसमस का जश्न शुरू हो जाता है और लोग जमकर खरीदारी करते हैं औऱ जश्न मनाते हैं. पूरे देश में फेस्टिवल का माहौल होता है. लेकिन लोगों की भीड़ को संभालने के लिए और शहर की व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को जिम्मेदार और मुस्तैद रहना पड़ता है. जिसे देखते हुए साठ से सत्तर के दशक के बीच फिलाडेल्फिया पुलिस ने इसे ब्लैक फ्राइडे कहना शुरू कर दिया. असल में इस दिन सब अपने परिवार के साथ होते थे और उन्हें परिवार को छोड़ कर क्रिसमस की व्यवस्था में जुटना पड़ता था. इसलिए उन्होंने इसे ब्लैक फ्राइडे कहना शुरू कर दिया.
नाम बदलने की कोशिश
इसे निगेटिव मानकर कई बार ब्लैक फ्राइडे को बिग फ्राइडे का नाम देने की कोशिश भी की गई. लेकिन ब्लैक फ्राइडे नाम इतना प्रचलन में आ गया कि अब दुनिया भर में इसे ब्लैक फ्राइडे ही कहा जाता है. और, पुराने इतिहास को कायम रखने के लिए इस दिन अमेरिका के बाजारों में खूब ऑफर्स और डिस्काउंट देखने को मिलते हैं. जिसे फॉलो करते हुए कई अन्य देशों में ऑन लाइन शॉपिंग कराने वाली वेबसाइट्स इसे ब्लैक फ्राइडे सेल के नाम से प्रचलित करने लगी हैं और भारी डिस्काउंट पर शॉपिंग कराने लगी हैं.
Leave a Comment.